2024-04-25

विधानसभा की 250 नियुक्तियां ऑफिशियली रद्द, स्पीकर के प्रस्ताव को CM धामी ने किया अनुमोदित

रैबार डेस्क: विधानसभा में 2016 से 2021 के बीच बैकडोर से हुई सभी भर्तियां शासन ने भी रद्द कर दी हैं। स्पीकर रितु खंडूड़ी ने 250 भर्तियों को रद्द करने का फैसला किया था और इसका प्र्रस्ताव शासन को भेजा था। (cm dhami approves cancellation of 250 recruitments in vidhansabha after speaker order) CM पुष्कर सिंह धामी ने हाथोंहाथ फैसला लेते हुए प्रस्ताव पर साइन करके अनुमोदित कर दिया। इस तरह बैकडोर से हुई भर्तियां आज से निरस्त मानी जाएंगी।

भर्तियों को रद्द करने का फैसला लेते हुए इससे जुड़े प्रस्ताव को ऋतु ने शासन को इस तर्क के साथ भेजा था कि पदों का अनुमोदन शासन ने किया था। वही इसको ख़ारिज भी कर सकता है। प्रस्ताव शाम तक भी शासन में नहीं आया था, लेकिन CM ने साफ कह दिया था कि प्रस्ताव जब भी आये, इन भर्तियों को अभी से निरस्त माना जाय। रात को सीएम ने अनुमोदित करते हुए भर्तियों को रद्द कर दिया। ये भर्तियां पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल और प्रेमचंद अग्रवाल के समय की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed