2024-05-12

सीएम धामी ने टिहरी झील में की बोटिंग, जिले को मिली ₹164 करोड़ की योजनाओं की सौगात

VM dhami boating in tehri lake

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को टिहरी झील का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने डोबरा चांठी पुल फ्लोटिंग हट्स का भी निरीक्षण किया। सीएम धामी ने बोटिंग (cm dhami boating in tehri lake) का भी लुत्फ उठाया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने टिहरी जिले के लिए ₹164.32 करोड़ लागत की 49 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

टिहरी झील को विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल बनाने के लिए वेपकॉस कंपनी को तीन माह में डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए है। 1200 करोड़ के इस प्रोजेक्ट से झील के आसपास व्यवस्थाएं स्थापित की जानी है। इससे बड़ी संख्या में स्थानीय लोगो को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टिहरी झील को विश्वस्तरीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि टिहरी झील में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिस को मूर्त रूप देने के लिए बुनियादी सुविधाएं स्थापित की जाएगी ताकि पर्यटकों के आवागमन से स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सके।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह में टिहरी के लिए 132 करोड़ से ज्यादा की लागत की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में सी-प्लेन की व्यवसायिक उड़ान का जो सपना देख रहे हैं, उसी तर्ज पर जल्दी से जल्दी टिहरी झील में सी-प्लेन उतारा जाएगा। साथ ही टिहरी को अत्याधुनिक शहर बनाने के लिए विश्व स्तरीय कंसल्टेंट हायर किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed