2024-05-06

निवेश लाने दुबई पहुंचे सीएम धामी, प्रवासी भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में निवेश लाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंदन के बाद अब दुबई यात्रा पर हैं। यहां मुख्यमंत्री उद्योगपतियों से मुलाकात के अलावा कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगेष। दुबई पहुंचने पर मुख्यमंत्री का प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां प्रवासी भारतीयों और उत्तराखंड एसोसिएशन आफ यूएई द्वारा आयोजित भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह किया गया।

स्वागत समारोह में मुख्यमंत्री और डेलिगेट्स को पारंपरिक पहाड़ी टोपी पहनाकर स्वागत किया। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में जहां एक और भारत देश विश्व में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है, वहीं उत्तराखंड भी धार्मिक पर्यटन, अध्यात्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के साथ-साथ ट्रिपल आर (रोड, रेल, रोप वे कनेक्टिविटी) के क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं के माध्यम से देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में सम्मिलित होने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ ही योग, आध्यात्मिक की भी भूमि है। उत्तराखण्ड देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक  भी है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारी जड़े उत्तराखण्ड से जुड़ी हुई हैं। मुख्यमंत्री ने सभी प्रवासी उत्तराखण्डियों का आह्वान करते हुए कहा कि वह साल में एक बार अपने प्रदेश उत्तराखण्ड ज़रूर आएँ। इससे उनकी भावी पीढी को भी अपनी मातृभूमि से जुडने की प्रेरणा मिलेगी।

May be an image of 1 person, temple and dais

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे प्रवासी भाईयों ने अपनी प्रतिभा एवं मेहनत से स्वयं के साथ अपनी मातृभूमि का भी नाम रोशन किया है। यह हम सभी के लिये सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि अपने अप्रवासी भाई-बहनों और उत्तराखंड सरकार के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने तथा उनके निवेश प्रस्तावों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में एक उत्तराखण्ड अप्रवासी सेल बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 40 हजार करोड के निवेश प्रस्तावों पर एम ओ यू हस्ताक्षरित हो चुके हैं। हमारा लक्ष्य ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 2.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed