2024-05-06

सीएम धामी की घोषणा, मलिक का बगीचा में जहां अतिक्रमण किया गया था, वहां पुलिस थाना बनाएगा जाएगा

रैबार डेस्क:  हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान 8 फरवरी को हुई हिंसा पर सरकार अब सख्त एक्शन ले रही है। हिंसा में शामिल 25 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गयआ है जबकि 90 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर गौलापार के एक स्कूल में पूछताछ की जा रही है।  इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख्त अपनाते हुए कहा कि देवभूमि में उपद्रवियों, अतिक्रमणकारियों औऱदंगाइयों के लिए कोई जगह नहीं है। बनभूलपुरा के मलिका का बगीचा में जहां से अतिक्रमण हटाया गया है वहां अब पुलिस थाना बनेगा।

सीएम धामी आज हरिद्वार दौरे पर हैं, जहां भव्य रोड शो के बाद ऋषिकुल मैदान में नारी शक्त मगहहोत्सव को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का यह स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, ऐसे उपद्रियों के लिए उत्तराखण्ड में कोई स्थान नहीं है। सीएम ने कहा कि बनभूलपुरा, हल्द्वानी में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा।

बता दें कि 8 फरवरी को हुई हिंसा में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर पथराव किया था, बनभूलपुरा थाना जला दिया गया था। कई वाहनों को आग के हवाले किया गया था। हिंसा के बाद पुलिस ने फायरिंग की थी। इस पूरी घटना में 5 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। मामले में पुलिस ने अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 90 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed