2024-05-04

CM धामी ने टनल में फंसे श्रमिकों से की बात, रेस्क्यू में लगे लोगों का हौसला बढ़ाया, बौखनाग देवता के सामने माथा टेका

रैबार डेस्क: उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों के सुरक्षित बाहर आने के लिए सबी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सब कुछ ठीक रहा तो आज शाम तक श्रमिक बाहर आ सकते हैं। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सिलक्यारा साइट पर ही मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने टनल में फंसे श्रमिकों से बातचीत की और साथ ही रेस्क्यू में लगे लोगों का हौसला बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने बाबा बौखनाग के आगे माथा टेका औऱ रेस्क्यू के सफल होने की कामना की।

मुख्यमंत्री धामी ने सिलक्यारा टनल में फंसे 41 श्रमिकों में से 2 से बातच की। सीएम ने गब्बर सिंह नेगी और सबा अहमद से बात कर उनकी कुशलक्षेम पूठी। सीएम ने उन्हें सकुशल बाहर निकालने हेतु तीव्र गति से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन से भी अवगत कराया। दोनों श्रमिकों ने मुख्यमंत्री को बताया कि सभी 41 श्रमिक स्वस्थ और सुरक्षित हैं। सीएम ने श्रमिकों को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी निरंतर श्रमिकों की सलामती और रेस्क्यू के कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बचाव कार्य सही दिशा में संचालित है और शीघ्र ही सभी श्रमिक भाई सुरक्षित बाहर आकर अपने परिजनों के साथ होंगे।

इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन, जनरल वी के सिंह और मुख्यमंत्री धामी ने सुरंग के भीतर जाकर रेस्क्यू कार्यों का अपडेट लिया। सीएम धामी ने रेस्क्यू में लगे लोगों से बातचीत की और उनकी हौसलाअफजाई की। सीएम ने कहा कि बचाव कार्यों में लगे श्रमिक पिछले 11 दिनों से बेहतर समन्वय एवं समर्पण भाव के साथ काम कर रहे हैं। सीएम ने मुश्किल घड़ी में दिन रात कार्य कर टनल में फँसे श्रमिक भाइयों को बाहर निकालने में सभी लोगों के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। 

मुख्यमंत्री ने टनल में जाने से पहले टनल के द्वार पर स्थापित बाबा बौखनाग देवता के सामने माथा टेका। उन्होंने सभी श्रमिकों की कुशलता और रेस्क्यू मिशन के सफलता से पूर्ण होने की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed