2024-04-25

चंपावत से ही चुनाव लड़ेंगे सीएम पुष्कर धामी! बस औपचारिक ऐलान बाकी, कैलाश गहतोड़ी जल्द देंगे इस्तीफा

89N3PDyZzakoH7W6n8ZrjGDDktjh8iWFG6eKRvi3kvpQ

रैबार डेस्क:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चंपावत विधानसभा से उपचुनाव लड़ना लगभग तय हो गया है। विधायक कैलाश गहतोड़ी जल्द ही अपनी विधायकी से इस्तीफा दे देंगे, जिसके बाद धामी के लिए चंपावत सीट रिक्त हो जाएगी। (CM Dhami to contest by election from Champawat official declaration soon) 24 अप्रैल को भाजपा की अहम बैठक में सीएम धामी को चुनाव लड़ाने का ऐलान हो सकता है। सूत्रों की मानें तो पार्टी हाईकमान और संगठन में चंपावत पर सहमति बन गई है, बस इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है।

उत्तराखंड रैबार ने चुनाव नतीजों के दिन सबसे पहले यह खबर ब्रेक की थी कि चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी सीएम के लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं। नतीजों में सीएम धामी की हार के बाद कैलाश गहतोड़ी ने कहा था कि यदि पार्टी धामी को ही सीएम बनाती है तो वे अपनी सीट उनके लिए छोड़ देंगे। धामी के सीएम बनने के बाद कई अन्य विधायकों ने भी सीट छोड़ने की पेशकश की थी। लेकिन पिछले दिनों चंपावत के दौ दिवसीय दौरे पर जिस तरह सीएम ने सक्रियता दिखाई थी और क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं की थी उससे इन कयासों को बल मिल गया, कि धामी चंपावत से ही चुनाव लड़ेंगे।

चंपावत से हमारे विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि विधायक कैलाश गहतोड़ी सीएम के लिए सीट छोड़ने को उत्साहित हैं। पार्टी संगठन और हाईकमान की तरफ से भी ये संदेश आ गया है कि धामी को चंपावत से ही लड़ाया जाए। 24 अप्रैल को भाजपा की अहम बैठक है जिसमें गहतोड़ी अपना इस्तीफा दे सकते हैं। इसी दिन धामी को चंपावत से चुनाव लड़ाने की घोषणा हो सकती है।

इसलिए मुफीद है धामी के लिए चंपावत सीट

1. चंपावत विधानसभा क्षेत्र खटीमा से सटा हुआ

2. दूसरी बार सीएम बनते ही सीएम का पहला दौरा चंपावत का रहा सीएम ने चंपावत के लिए कई घोषणाएं और विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

3.चंपावत विधानसभा में सैन्य परिवारों के वोटरों की अच्छी तादात है, जो भाजपा को परंपरागत वोटर रहे हैं।

4. खटीमा से सटा होने के कारण जातीय और क्षेत्रीय समीकरण यहां सीएम धामी के लिए फिट बैठते हैं

ये भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed