कोरोना विनर्स के साथ CM ने खेला बैडमिंटन, वॉकाथन को किया फ्लैग ऑफ

CM played badminton with corona winners
देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने रविवार को कोरोना विनर्स (corona winners) की हौसलाअफजाई की। मुख्यमंत्री ने न सिर्फ कोरोना विनर्स के साथ बैडमिंटन खेला बल्कि ‘कोरोना वॉरियर से विनर’ वॉकाथन और बैडमिंटन स्पर्धा का शुभारंभ भी किया।
कोरोना विनर्स के साथ डबल्स मैच में सीएम ने भी शिरकत की। इसमें एक तरफ मुख्यमंत्री और कोरोना विनर थे। जबकि दूसरी तरफ सचिव खेल बीके संत और एक अन्य कोरोना विनर थे। इसमें मुख्यमंत्री की टीम ने 10-5 से गेम जीता।
सीएम ने कहा कि इस प्रतिस्पर्धा में खेल विभाग के तत्वावधान में कोरोना से ठीक हुए लोगों के लिए अनेक खेल स्पर्धाएं आयोजित की गई हैं। पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है। स्वास्थ्य पर कोरोना के अनेक दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे हैं। हम सभी एकजुट होकर इससे लड़ाई में जीत सकते हैं।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में कमी आई है, लेकिन हम सभी को अब और अधिक सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। विशेष तौर पर आने वाले त्यौहारों को देखते हुए मास्क का प्रयोग, दो गज की दूरी का ध्यान रखना है।

उन्होंने कहा कि पहले कोरोना से ठीक हुए लोगों के मनोबल को बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की जाती थी, लेकिन अब यही कोरोना विनर्स संक्रमण से लड़ाई में हम सभी का हौंसला बढ़ा रहे हैं।
कोरोना विनर्स के लिए आयोजित इन कार्यक्रमों से निश्चित रूप से समाज में कोविड-19 को लेकर और अधिक जागरूकता आएगी। हम सभी को समझना होगा कि ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं’।