2024-04-26

फिल्मकारों को भा रही देवभूमि की वादियां, उत्तराखंड बन रहा फिल्म शूटिंग का बेस्ट डेस्टिनेशन

film shooting in uttarakhand
उत्तराखंड फिल्म शूटिंग का बेस्ट डेस्टिनेशन, कोरोना काल में भी शूटिंग के 61 आवेदन। फिल्म नीति से खिंचे आ रहे फिल्मकार, सरकार दे रही कई रियायतें।

देहरादून:  कोरोना संकट  (Corona Pandemic) के चलते पटरी से उतरे पर्यटन और फिल्म उद्योग को धीरे धीरे गति मिलने लगी है। एक तरह उत्तराखंड के पर्यटक स्थल टूरिस्ट से गुलजार हो रहे हैं, वहीं फिल्मकार भी यहां शूटिंग (Film Shooting Uttarakhand) के लिए खासी रुचि दिखा रहे हैं। उत्तराखंड सरकार के प्रयासों से कोरोनमा काल में भी फिल्म, वीडियो और विज्ञापन की शूटिंग के लिए 31 आवेदन पहुंचे। उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद को रोजाना औसतन 2 आवेदन मिल रहे हैं।

त्त्रिवेंद्र सरकार ने राज्य में फिल्म शूटिंग को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। लेकिन कोरोना संकट में ये सभी प्रयास थम से गए थे। अनलॉक की स्थिति में अब धीरे धीरे फिल्मकार उत्तराखंड की वादियों मे शूटिंग के लिए लालायित हैं। उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी केएस चौहान के मुताबिक उत्तराखंड सरकार की अनुकूल फिल्म नीति के चलते फिल्मकारों का रुझान यहां बढ़ रहा है। नई फिल्म नीति में कई तरह के प्रोत्साहन हैं और मुख्यमंत्री व राज्य सरकार के अधिकारियों की ओर से फिल्म जगत में यह भरोसा जगाया गया है कि उत्तराखंड की लोकेशन में शूटिंग के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा। चौहान के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान परिषद के पास फिल्मों, विज्ञापनों, म्यूजिक वीडियो, वेबसीरीज, गढ़वाली व अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के गानों की शूटिंग के लिए 61 आवेदन प्राप्त हुए। औसतन हर दिन दो आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। पिछले तीन सालों में उत्तराखंड सरकार ने फिल्म निर्देशकों का विश्वास जीता है। उत्तराखंड फिल्म शूटिंग का नया डेस्टिनेशन बन रहा है।

प्रदेश सरकार ने 20 मई को फिल्म शूटिंग को लेकर एसओपी जारी की थी। इसके बाद फिल्मकारों ने उत्तराखंड का तेजी से रुख किया। रविवार को  बालीवुड के अभिनेता शाहिद कपूर और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने उत्तराखंड में शूटिंग के अनुभव को ट्विटर पर साझा किया। दोनों ने खुशी जाहिर करते हुए उत्तराखंड सरकार का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि शाहिद कपूर की फ्लम जर्सी की शूटिंग करीब 15 दिनों तक उत्तराखंड के विभिन्न लोकेशन पर हुई।

फिल्म नीति में ये रियायतें

*उत्तराखंड में फिल्म की 75 प्रतिशत शूटिंग पर डेढ़ करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जाती है

*क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्मों की शूटिंग राज्य में करने पर 20 लाख रुपए की सब्सिडी मिलती है।

* शूटिंग के दौरान फिल्म यूनिट को ठहरने पर पर्यटन विभाग द्वारा  50 प्रतिशत की रियायत दी जाती है।

* उत्तराखंड में फिल्म प्रदर्शन पर टिकट पर 30 प्रतिशत जीएसटी का लाभ दिया जाता है।

*शूटिंग के दौरान पांच सुरक्षाकर्मी सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं।

*शूटिंग परमिशन के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम है।

उत्तराखंड में फिल्म सिटी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कई फिल्मकार मुलाकात करते रहते हैं। पिछले दिनों भी सीएम ने कुतुबमीनार फिल्म का मुहूर्त शॉट लिया था। अभिनेत्री भाग्यश्री ने भी सीएम से मुलाकात कर फिल्म सिटी पर काम तेजी से बढ़ाने की इच्छा जताई थी। सीएम ने कहा था उत्तराखंड में फिल्म सिटी बनाने के लिए भूमि तलाशी जा रही है। फिल्म सिटी के लिए भूमि एयरपोर्ट से नजदीकी स्थानों पर तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed