2024-04-20

चंपावत जिले पर मेहरबान हुए सीएम पुष्कर धामी, एक अरब 4 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी

dhami dedcates development project work 1 billion for champawat

रैबार डेस्क:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को चंपावत जिले को एक अरब पौने चार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने चंपावत विधानसभा के लिए 9 योजनाओं का लोकार्पण व 14 योजनाओं का शिलान्यास (CM Pushkar dhami dedicates projetcs worth 1 billion for champawat district) तथा लोहाघाट विधानसभा के लिए 3 योजनाओं का लोकार्पण व 16 योजनाओं का शिलान्यास किया।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चंपावत में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत जिले के लिए कई घोषणाएं भी की।  जिसमें जिले के 100 सरकारी विद्यालयों का रूपांतरण किया जाएगा। नाबार्ड मद से औद्योनिक विकास किया जाएगा। मुंडयानी में उद्यान फॉर्म बनाया जाएगा। चंपावत में एडवेंचर पार्क का निर्माण,  चंपावत में शूटिंग रेंज बनाया जाएगा जिस हेतु जिलाधिकारी भूमि का चयन करेंगे। सीएम धामी ने चंपावत जिला लाइब्रेरी को ₹10 लाख देने की घोषणा की।

सीएम धामी ने चंपावत का हेरिटेज सिटी के रूप में निर्माण करने, जिले में राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग व पैराग्लाइडिंग कंपीटीशन आयोजित करने की घोषणा की। सीएम ने पूर्णागिरि राफ्टिंग क्षेत्र में राफ्टिंग का आयोजन कराया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान विभिन्न विभागों के स्टाल का निरीक्षण भी किया गया। तथा विभिन्न प्रगतिशील कास्तकारों से वार्ता भी की। उन्होंने स्थानीय फलों के साथ ही बद्री गाय की छांछ का भी स्वाद लिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन में समूह गठन के लिए समूह की आजीविका संबंधी गतिविधियों के प्रोत्साहन हेतु आठ समूह लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को चेक प्रदान किए। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना अंतर्गत प्रति लाभार्थी को प्रथम किस्त ₹6000, द्वितीय किस्त 4000 व तृतीय किस्त 3000 की धनराशि के चेक प्रदान किए। सीएम ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अंतर्गत कमला देवी, कविता देवी, दीपा देवी, हीरा देवी व चंचला देवी को उज्जवला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed