2024-04-24

भर्ती घोटालों पर सख्ती: सीएम ने दिए AE, JE की भर्ती परीक्षाओं की जांच के आदेश

CM DHAMI ORDERD TO SCRUTINIZE UKPSC AE JE EXAMS

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में भर्ती घोटालों से लगे दाग हटाने के लिए सरकार कोई कसर नही छोड़ना चाहती। लोक सेवा आयोग की पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने अब AE और JE की परीक्षा की भी जांच करने के आदेश दे दिए हैं।(cm says, UKPSC AE JE exam to be scrutinized after patwari paper leak case)

सीएम पुष्कर धामी ने साफ कहा की इस मामले में मेरे पास शिकायत आई थी। जिसके बाद मैंने इसकी जांच के आदेश भी दे दिए हैं। सीएम धामी के अनुसार आगामी कैबिनेट में हमारी सरकार सख्त नकल विरोधी क़ानून लाने जा रही हैं। सीएम के अनुसार हमारी कोशिश हैं की एक बार पूरी सफाई हो जाए जिसके बाद तमाम नकल करने वालों और नकल कराने वालों को सबक मिल जाए। सीएम के अनुसार हमारी कोशिश है कि एक बार पूरी सफाई हो जाए जिसके बाद तमाम नकल करने वालों और नकल कराने वालों को सबक मिल जाएगा.

दरअसल उत्तराखंड में भर्ती घोटाले को लेकर उत्तराखंड सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि जिन भी भर्ती में घोटालों की शिकायत प्राप्त होगी उन सभी घोटालों का सफाया किया जाएगा बावजूद इसके भर्ती घोटाले के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी यूकेएसएससी की परीक्षाओं में गड़बड़ियों का मामला शांत भी नही हुआ था कि यूकेपीएससी में पटवारी भर्ती पेपर लीक होने से हजारों युवाओं की उम्मीदों को झटका लग गया।UKSSSC के भर्ती घोटालों की जांच एसटीएफ कर रही है वहीं पटवारी भर्ती पेपर लीक की जांच एसआईटी को सौंपी गई है। अब सरकार ने  लोकसेवा आय़ोग के एई और जेई की परीक्षा में हुए भर्ती घोटाले की भी शिकायत मिलने के बाद जांच के आदेश दिए हैं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed