2024-05-14

PPE किट पहनकर CM ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण, कोरोना मरीजों का हाल चाल जाना

cm in bageshwar covid centre

रैबार डेस्क: पहाड़ों में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) ने रविवार को बागेश्वर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पीपीई किट पहनकर जिला अस्पताल के कोविड केयर (PPE kit Covid care centre Bageshwar) सेंटर का निरीक्षण किया। सीएम ने कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस दैरान उन्होंने जिला प्रशासन को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के बाद सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मामलों में कमी भी आ रही है। गांव-गांव में तेजी से फैल रहे संक्रमण के जवाब में उन्होंने कहा कि गांव में संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए निगरानी समिति को मजबूत किया जा रहा है। गांव में स्वास्थ्य किट बांटे जा रहे हैं। जरूरत पड़ने पर कोविड सेंटर भी बनाए जा रहे है। सीएम ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में भी दवाओं की कमी को भी दूर किया गया है। रेमडेसीवीर इंजेक्शन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।

निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कोविड की समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया। सीएम ने कहा कि जल्द ही प्रदेश कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed