2024-05-08

‘टिहरी झील के किनारे, ITBP के वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर इंस्टीट्यूट का CM व केंद्रीय मंत्री ने किया लोकार्पण

ITBP water sports and adventure institute Tehri

रैबार डेस्क: विश्वप्रसिद्ध टिहरी झील (Tehri Lake) के किनारे अब वॉर स्पोर्ट्स और एडवेंचर के गुर भी सीखे जा सकेंगे। यहां कोटी कॉलोनी में ITBP द्वारा तैयार किए गए वाटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट (Water Sports  Adventure Institute) का सीएम तीरथ सिंह रावत और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विधिवत उद्घाटन किया है। इस अवसर पर आईटीबीपी के जवानों ने टिहरी झील में कैनोईंग, कयाकिंग और रोईंग का प्रदर्शन किया।

इस असर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पिछले छह दशकों से आईटीबीपी के जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा में जुटे हैं। चाहे कैसी भी विपरीत परिस्थितियां हो, आईटीबीपी के जवानों ने हमेशा अपनी जान की परवाह न करते हुए उच्च स्तर पर बचाव और राहत कार्यों को अंजाम दिया है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण आपदाओं के समय देखने को मिलता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टिहरी झील क्षेत्र में वॉटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट बनाने का फैसला किया है।

ये गतिविधियां करेगी एडवेंचर अकादमी

सीएम ने कहा साहसिक खेलों के लंबे गौरवशाली इतिहास और अनुभव को देखते हुए इस संस्थान के संचालन और प्रबंधन का कार्य आईटीबीपी को सौंपने का निर्णय लिया गया है। यहां पैरा ग्लाइडिंग, पैरा मोटर, पैरासेलिंग बोट, स्कूबा ड्राइविंग, हॉट एयर बैलून, क्याकिंग, केनोइंग, हाईरोप कोर्स, रॉक क्लाइंबिंग, जुमारिंग, रैपलिंग और ऑल टेरेन बाइक सहित कई साहसिक खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।  

केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वॉटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट के रूप में आज देश में खेल के क्षेत्र में नया अध्याय जुड़ा है। वॉटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में हमारा देश ओलिंपिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ आदि में विशेष उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है। इस दिशा में केंद्र सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उत्तराखंड वॉटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर एक्टिविटीज़ के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है। यहां ट्रेकिंग, रॉक क्लाइंबिंग, पैराग्लाइडिंग, स्कूबा डाइविंग, पैरा मोटर, ऑल टेरेन बाइक, कयाकिंग, केनोइंग, स्कीइंग आदि का प्रशिक्षण पाकर खिलाड़ी देश का नाम रोशन करेंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed