2024-04-23

CM ने कमिश्नर कैंप ऑफिस का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही मिलने पर अफसरों को लगाई फटकार

CM IN CAMPOFFICE

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने मंगलवार को गढ़वाल कमिश्रर कैंप ऑफिस (Commissioner camp office) में औचक निरीक्षण किया। सीएम की अचानक छापेमारी से अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। काम में लापरवाही मिलने पर सीएम नाराज दिखे औऱ कुछ कर्मचारियों के वेतन रोकने के भी आदेश दिए हैं।


सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री फाइल लटकाने के मामले को लेकर कैंप ऑफिस में पहुंचे। सीएम ने जाते ही सारे गेट बंद करवा दिए और फाइलों को लेकर अधिकारियों से जवाब तलब किया। औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ओम प्रकाश भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उपस्थिति पंजिका की जांच की। जिसमें कई कार्मिकों के हस्ताक्षर नहीं पाए गए।


मुख्यमंत्री को फाइलों के मूवमेंट में भी कई गड़बड़ियां दिखी, जिस पर सीएम ने सख्त नाराजगी जताई। लेकर बड़ी खामियां मिली हैं। बता दें कि देहरादून के स्तर पर तैयार होने वाली फाइल और डाक पौड़ी मुख्यालय भेजी जाती है। इन फाइलों के निस्तारण में अत्यधिक विलंब हो रहा है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने स्टाफ को फटकार भी लगाई। इस दौरान काम में लापरवाही कर रहे कुछ कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed