2024-03-29

कोराना को मात देते ही CM त्रिवेंद्र ने संभाला कामकाज, जरूरी फाइलों का निपटारा किया

CM resumes work after recovering from covid19

सीएम त्रिवेंद्र ने संभाला कामकाज। आइसोलेशन पूरा होते ही काम पर जुटे। दिल्ली में जरूरी फाइलों को निपटाया। सीएम का स्वास्थ्य ब्ल्किुल स्वस्थ।

रैबार डेस्क : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) का स्वास्थ्य अब पूरी तरह ठीक है। सीएम त्रिवेंद्र ने आइसोलेशन (Isolation) पूरा करने के बाद आज कामका जसंभाला। सीएम ने दिल्ली स्थित आवास में आज कई अहम फाइलों (Files) को निपटाया।


सीएम त्रिवेंद्र 18 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव हुए थे। जिसके बाद उन्हें 28 दिसंबर को दिल्ली एम्स में भर्ती हुए थे। कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल से छुट्टू मिल गई थी। सीएम का स्वास्थ्य अब बिल्कुल स्वस्थ है। सीएम की पत्नी और पुत्री भी सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं। सीएम ने दिल्ली में ही रहकर आइसोलेशन का वक्त पूरा कर लिया है। अब वे जल्द देहरादून लौट सकते हैं।


इस बीच सीएम ने दिल्ली से ही आज कामकाज संभाल लिया। मुख्यमंत्री के वरिष्ठ निजी सचिव हेमचंद भट्ट कुछ जरूरी फाइलें लेकर दिल्ली गए थे। जिन्हें सीएम ने गौर से देखा और लंबित फाइलों का निपटारा किया। सीएम नहीं चाहते थे कि फाइलों में बेवजह देरी हो इसलिए उनके निजी सचिव कल ही दिल्ली रवाना हो गए थे। माना जा रहा है कि एक दो दिन में सीएम देहरादून लौट सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed