2024-04-20

गैरसैंण: आज पेश होगा त्रिवेंद्र सरकार का चुनावी बजट, हर तबके को राहत की उम्मीद

Uttarakhand budget in gairsain

गैरसैंण: त्रिवेंद्र सरकार आज प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (Gairsain) में वर्ष 2021-22 का बजट (Uttarakhand Budget) पेश करेगी । भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में सीएम त्रिवेंद्र (Trivendra Singh Rawat) दोपहर में करीब 59 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश करेंगे।

यह मौजूदा सरकार का अंतिम बजट होगा। लिहाजा उम्मीद की जा रही है कि बजट लोक लुभावन होगा। इस बजट में सरकार पर्यटन, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, रोजगार और सेवा क्षेत्र पर फोकस कर सकती है। सरकार रोजगार के मोर्चे पर मनरेगा, स्वरोजगार योजनाओं को बूस्ट करने जैसे प्रावधान ला सकती है।

सूत्रों के मुताबिक चुनावी बजट होने व कोरोना के बाद उपजे हालातों में सरकार की ओर से इस बार बजट में हर वर्ग को किसी न किसी रूप में राहत देने की कोशिश की जा सकती है। योजना आकार बढ़ाकर सरकार ने इसका संकेत भी दिया है। इसी के साथ सरकार पर रोजगार के अवसर बढ़ाने का भी दबाव है। इसके लिए सरकार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सहित अन्य रोजगारपरक योजनाओं का दायरा बढ़ा सकती है।

मातृशक्ति को संबल बनाने, हस्तशिल्प को बढ़ावा देने, शिक्षा, सांस्कृतिक पहचान जैसी मदों में पर्याप्त धनराशि का प्रावधान बजट में हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed