पिथौरागढ़: CM ने जाना आपदा पीड़ितों का हाल, सीमांत क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं, 112 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

सीएम ने बंगापानी में आपदा पीड़ितों की शिकायतें सुनी। सीमांत क्षेत्रों में लगेंगे मोबाइल टावर।
कई सड़कों को मिली स्वीकृति। 112 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) ने शुक्रवार को पिथौरागढ़ (Pithoragarh) के आपदा प्रभावित क्षेत्रों (disaster effected) का दौरा किया। सीएम ने बंगापानी के आपदा राहत कैंप में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ जिले के विकास के लिए 112.47 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
जुलाई और अगस्त महीने पिथौरागढ़ की समांत क्षेत्रों में भारी आपदा आई थी, जिसमें जान माल का बड़ा नुकसान हुआ था। आपदा प्रभावित क्षेत्र बंगापानी के राजकीय इंटर कालेज बरम में आपदा प्रभावितों के लिए शिविर का निरीक्षण करने के साथ आपदा पीड़ितों की समस्याएं भी सुनीं। मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। सीएम ने भरोसा दिलाया कि प्रभावित लोगों के विस्थापन और पुनर्वास के लिए उचित इंतजाम किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित व्यक्ति को रोजगार से जोड़ा जाएगा।

पिथारगढ़ के सीमांत क्षेत्र की दारमा घाटी, ब्यास घाटी औऱ चौदास घाटी में संचार सुविधाओं की मजबूती के लिए 5 मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। फिलहाल आपदा प्रभावित क्षेत्रों में 300 सेटेलाइट फोन बांटे गए हैं। सीमांत क्षेत्र में विभिन्न सड़कों का निर्माण, नगर पालिका धारचूला क्षेत्रान्तर्गत तट बंध निर्माण धारचूला घटकाली नदी में सुरक्षा दीवार निर्माण, खोतिला स्लाइडिंग एरिया में सुरंग का निर्माण आदि की घोषणाएं की।

इससे बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने पिथौरागढ़ जिले के विकास हेतु 112.47 करोड़ की 27 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसमें 32.30 करोड़ की लागत से निर्मित 15 योजनाओं का लोकार्पण एवं 80.16करोड़ की लागत की कुल 12 विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल है

मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ के लिए बहुमंजिला पार्किंग निर्माण का लोकार्पण कर एक बड़ी सौगात दी है।