2024-05-05

गंभीर रूप से घायल भुवन की मदद के लिए आगे आए बिट्टू कर्नाटक, एक झटके में माफ कराया 11 लाख का बिल

रैबार डेस्क: पिछले कई दिनों से अल्मोड़ा के कठपुड़िया निवासी भुवन काण्डपाल का गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा था। भुवन सड़क हादसे में गंभीररूप से घायल हो गए थे,जिसके बाद उनके इलाज पर लाखों का खर्च आ रहा था। साधारण परिवार से आने वाले भुवन को ये खर्च जुटा पानासंभव नहीं था। सोशल मीडिया के जरिए भी मदद मांगी गई, लेकिन जितनी उम्मीद थी, उतनी मदद नहीं मिली। ऐसे में कांग्रेस के युवा नेता बिट्टू कर्नाटक ने मदद का हाथ बढ़ाया और एक झटके में अस्पताल का सारा बिल भरते हुए भुवन को नई जिंदगी दी।

दरअसल बुरी तरह घायल होने के बाद भुवन को गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गय था। यहां इलाज पर करीब 11 हजार का बिल आया, जिसे वहन कर पाना भुवन के वश में नहीं था। सोशल मीडिया पर भी मदद मांगी गई, लेकिन बात नही बनी। ऐसे जब इसकी सूचना पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक को मिली तो उनके द्वारा स्वयं इस मामले का संज्ञान लेकर गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में अपने मित्रों के जरिए बात की । बिट्टू कर्नाटक ने भुवन काण्डपाल का दस लाख अस्सी हजार रूपये से अधिक का बिल माफ करवाया गया। जिससे मरीज और  उसके परिवार वालों ने राहत की सांस ली।

बता दें कि हो सोशल मीडिया पर कठपुड़िया निवासी भुवन काण्डपाल की आर्थिक मदद के लिए लोग अपील कर रहे थे। मरीज की बहनों द्वारा लगातार राज्य के अनेकों जनप्रतिनिधियों एवं राजनेताओं से सम्पर्क किया जा रहा था लेकिन उन्हें कहीं से कोई सफलता नहीं मिली। कठपुड़िया निवासी भुवन काण्डपाल की इतनी वृहद मदद करने पर कठपुड़िया के लोगों ने पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed