2024-05-05

फोन हैकिंग मामले पर कांग्रेस का राजभवन कूच, सैकड़ों नेता हिरासत में लिए गए

congress protest over pegasusu controversy

रैबार डेस्क:  कांग्रेस नेताओं की जासूसी का मामला उत्तराखंड में भी गूंज रहा है। इसके विरोध मे उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं ने आज राजभवन कूच (Congress Leaders Rajbhavan Kooch on Pegasus hacking controversy) किया। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हाथीबड़कला में रोका। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में काफी धक्का-मुक्की भी हुई।

दरअसल पेगासस कंपनी द्वारा कई वरिष्ठ नेताओं के फोन हैक किए जाने की बात सामने आ रही है।इसके विरोध में देशभर में विपक्षी दल विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तराखंड में भी सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राजभवन कूच किया। इस दौरान कांग्रेस प्रीतम सिंह, किशोर उपाध्याय, दिनेश अग्रवाल, हीरा सिंह बिष्ट सहित कई नेताओं को पुलिस गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई। करीब 200 से अधिक कार्यकर्ताओं को कुछ देर बाद छोड़ दिया गया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन देकर मामले सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में न्यायिक जांच की मांग की जाएगी। कहा कि आखिर केंद्र सरकार इस पूरे प्रकरण पर जांच बैठाने से क्यों कतरा रही है? प्रीतम सिंह ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को नैतिकता के आधार पर तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए। प्रीतम ने कहा कि इस प्रकरण ने देश की जनता को हतप्रभ कर दिया है। एक तरफ जहां लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन हो रहा है, वहीं दूसरी ओर व्यक्ति की निजता पर भी सेंधमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed