2024-04-26

क्या सस्ते सिलेंडर का वादा जुमला था? कांग्रेस सरकार बनी तो सभी को नहीं मिलेगा 500 रुपए में सिलेंडर!

रैबार डेस्क: क्या कांग्रेस का सस्ते गैस सिलेंडर का वादा एक जुमला है? ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस के बड़ेनेताओं के इस मुद्दे पर अळग अलग बयान आ रहे हैं। कांग्रेस ने अपने (Pritam Singh says LPG Cylinder in Rs 500 for all is not possible) घोषणापत्र में चार धाम चार काम जो संकल्प दिखाया है उसमे गैस सिलेंडर का खास तौर से जिक्र है। इसमें कहा गया है कि सरकार बनने गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपए के पार नहीं होने दी जाएगी।

कांग्रेस ने प्रचार के दौरान इस वादे को जमकर भुनाया। जनता भी इस वादे से खासी प्रभावित दिखी। खासतौर से महंगाई से जूझ रही जनता को राहत की उम्मीद दिखी। कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी इस बयान को लोगों के बीच रखा कि कांग्रेस सरकार बनने पर सभी को सस्ता सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा।

कांग्रेस की कैंपेन कमेटी के चेयरमैन हरीश रावत तो खुदकंधे पर सिलेंडर लेकर महंगे गैस का विरोध कर चुके हैं। हरीश रावत बार बार कई मंचों से बोल चुके हैं कि प्रदेश में सिलेंडर की कीमत 500 के पार नहीं होने देंगे, यानी समस्त गृहणियों को सस्ता सिलेंडर देंगे। लेकिन नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह की राय इस बारे में जुदा है।

प्रीतम सिंह ने देवभूमि डायलॉग को दिए इंटरव्यू में साफ कहा है कि 500 रुपए में सभी को सिलेंडर देना संभव नहीं है। इसलिए अगर हमारी सरकार बनती है तो हम ऐसे गरीब लोगों का चयन करेंगे जिनकी आय बहुत कम है, उन्हें ही सस्ता सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे। सिलेंडर के वादे पर कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के विरोधाभासी बयानों से बवाल मचना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed