2024-05-06

टिहरी झील पर बनी विवादित मस्जिद की शिफ्टिंग शुरू, डैम के लिए था खतरा

Controversial mosque on tehri lake being shifted

रैबार डेस्क: टिहरी डैम की झील के पास अवैध तरीके से बनाई गई मस्जिद को शिफ्ट (mosque on tehri lake being shifted) किया जा रहा है। गुरुवार को आपसी सहमति के चलते इस मस्जिद को सांप्रदायिक सद्भाव के नज़रिये से शिफ्ट किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एबीवीपी ने इस मस्जिद को डैम के लिए खतरा बताया था और इसे हटाने के लिए आंदोलन छेड़ा था।अब मस्जिद से सामान और टीनशेड स्ट्रक्चर आदि को हटाने का काम शुरू हो गया है ।

मस्जिद के खिलाफ आंदोलन के बाद ज़िला प्रशासन और मस्जिद कमेटी के बीच में बातचीत हुई। जिसके बाद यह मस्जिद को बौराड़ी में शिफ्ट किया जा रहा है। हालांकि मामला अभी यह मामला अल्पसंख्यक आयोग में विचाराधीन है। आयोग के फैसले के बाद ही मस्जिद को पूरी तरह हटाने या बनाए रखने के बारे में निर्णय होगा।

धीरे धीरे मस्जिद ने पसारे पांव

साल 2001 जब टिहरी बांध का निर्माण कार्य चल रहा था, तब कुछ मुस्लिम मजदूरों ने खण्डवाला में नमाज अता करने के लिए मस्जिद बनाई। बताया जा रहा है कि यह मस्जिद सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करके बनी है। बाद में मजदूर चले गए लेकिन कुछ लोगों ने इसे कब्जे में लेकर इसका विस्तार करना शुरू कर दिया। इस पर टिनशेड लगाया गया और आसपास अन्य स्ट्रक्चर बना लिए गए।

मस्जिद के कारण डैम की सुरक्षा को लेकर लगातार हिंदू संगठनों द्वारा मस्जिद को शिफ्ट किए जाने की मांग की जा रही थी। इस मांग को लेकर कई बार उग्र आंदोलन भी हो चुके हैं। मामले को मस्जिद कमेटी अल्पसंख्यक आयोग में भी ले जा चुकी है। खांडवाला मस्जिद कमेटी के प्रमुख मोहम्मद उसलाम ने कहा कि देशहित और सांप्रदायिक सद्भावना को बरकरार रखने के मकसद से यह शिफ्टिंग का रास्ता खोजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed