2024-05-02

पहाड़ में पैर पसारता कोरोना: गढ़वाल के इस गांव में 51 लोग पॉजिटिव, कंटेन्मेंट जोन घोषित हुआ गांव

51 corona positive in Kurkhyal village

रैबार डेस्क: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब पहाड़ों (corona in hills) में भी विकराल होती जा रही है। लापरवाही और अव्यवस्थाओं के बीच गांवों में बड़ी मात्रा में पॉजिटिव केस मिल रहे बैन। ताजा मामला पौड़ी गढ़वाल जिले का है। यहां सतपुली तहसील के तहत कुरख्याल ग्राम (village kurkhyal) में एक साथ 5 लोगों के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मचा है।

एसडीएम सतपुली के मुताबिक पट्टी गुराड़स्यूं-3 की ग्रामसभा कुरख्याल में कुछ लोगों ने बुखार और तबीयत खराब होने की शिकायत की थी। जिसके बाद 11 मई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम सभा में मास सैम्पलिंग कराई थी। विभाग को 14 मई को मिले नतीजों में ग्रामसभा के 51 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इससे जहां ग्रामीणों में हड़कंप मचा है, वहीं प्रशासन ने संपूर्ण ग्राम क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया है। गांव से बाहर जाने या किसी भी व्यक्ति के गांव में आने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

इससे पहले भी पहाड़ों में गांवों में बड़ी तादात में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के मामले आये हैं। सतपुली तहसील के अंतर्गत ही ग्राम बन्दूण में 31 लोग संक्रमित पाए गए थे। चमोली जिले के ग्राम डूंगरी, विकासखंड नारायण बगड़, में भी 41लोग संक्रमित पाए गए थे। चमोली के ही पोखरी ब्लॉक के ग्राम सरनाचारी में भी 29 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed