2025-10-08

थोड़ी देर में देहरादून की 13 जगहों पर गूंजेंगी इमरजेंसी सायरनों की तेज आवाज, घबराएं नहीं, ये इमरजेंसी के वक्त की तैयारियां

रैबार डेस्क:  शनिवार शाम को देहरादून में सायरनों की आवाज गूंजेगी। देहरादून में 13 जगहों के पुलिस थाने व चौकियों में एक साथ लॉन्ग रेंज इमरजेंसी सायरन बजेंगे। हालांकि इससे लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, जिला प्रशासन की ओर से देहरादून सिटी में स्थापित किए गए 13 अत्याधुनिक लॉन्ग रेंज आपातकालीन सायरन का मुख्यमंत्री पुष्कर धामी उद्घाटन करने जा रहे हैं।

देहरादून शहर में शनिवार को लॉन्ग रेंज इमरजेंसी सायरन के टेस्टिंग के साथ उद्घाटन किया जाएगा। इससे पहले शुक्रवार को जिलाधिकारी सविन बंसल डालनवाला थाने पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने थाने में स्थापित किए गए आपातकालीन सायरन की एडवांस स्टेज को परखा। इन सायरनों की ध्वनि की रेंज 8 से 16 किलोमीटर तक है, जिससे दूर तक के लोग भी अलर्ट हो सकते हैं।

डीएम बंसल ने बताया कि देहरादून शहर के सभी स्थानों पर एक साथ सायरन की तेज आवाज सुनाई देगी, लेकिन इससे लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए पहले से ही जानकारी दे दी गई है। पहले चरण में देहरादून के 4 स्थानों थाना ऋषिकेश, प्रेमनगर, क्लेमेंटटाउन और रायपुर में 16 किलोमीटर रेंज के सायरन लगाए गए हैं।

यहां भी लगे सायरन: इसी तरह थाना डालनवाला, पलटन बाजार, राजपुर रोड, पटेलनगर, नेहरू कॉलोनी, कैंट, वसंत विहार, बिंदाल चौकी और पुलिस लाइन रेस कोर्स में 8 किलोमीटर रेंज के 9 सायरन लगाए गए हैं। जबकि, दूसरे चरण में विकासनगर, डोईवाला, ऋषिकेश, चकराता में सायरन लगाए जाएंगे.”देहरादून में आम जनमानस को आकस्मिक स्थिति के दौरान सतर्क किए जाने के उद्देश्य से विभिन्न थाना क्षेत्रों में दिनांक 6 सितंबर 2025 को शाम करीब 6 बजे से 6:30 बजे तक सायरनों का परीक्षण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed