2024-05-04

बैन के बावजूद केदारनाथ के गर्भगृह से मोरारी बापू की तस्वीर वायरल, क्या कोई कानूनी कार्रवाई होगी?

morari bapu photo incide kedarnath temple goes viral

रैबार डेस्क:  सावन और मलमास में आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू द्वादश ज्योतिर्लिंगों में रामकथा करने जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत 22 जुलाई को केदारनाथ धाम से हो रही है। लेकिन इससे पहले ही मोरारी बापू केदारनाथ धाम में विवादों में आ गए हैं। मोरारी बापू की केदारनाथ के गर्भगृह में खिंचाई फोटो वायरल हो रही है, जबकि केदारनाथ मंदिर के भीतर फोटो खिंचाना, यहां तक कि मोबाइल ले जाना भी बैन है। ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रहे हैं कि क्या मोरारी बापू पर भी कोई कार्रवाई की जाएगी?

दरअसल आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू सावन के अधिकमास में द्वादश ज्योतिर्लिंगों में रामकथा कर रहे हैं। इसकी शुरुआत 22 जुलाई को केदारनाथ धाम में रामकथा से होगी। लेकिन इससे पहले ही मोरारी बापू विवादों में आ गए। केदारनाथ के गर्भगृह से मोरारी बापू की एक ताजा फोटो वायरल हो रही है। फोटो में मोरारी बापू गर्भगृह के भीतर शिवलिंग को प्रणाम करते दिख रहे हैं। जबकि बद्री केदार मंदिर समिति ने मंदिर के भीतर किसी भी तरह की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी पर बैन लगाया है।

बता दें कि हाल के दिनों में केदारनाथ मंदिर में कई रील्स और वीडियो बनाने की घटनाएं सामने आई थी जिसके बाद बदरी केदार मंदिर समिति ने 3 जुलाई को एक आदेश जारी किया था। आदेश में साफ कहा गया था कि मंदिर परिसर में किसी भी तरह के वीडियो बनाने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अगले हीदिन केदारनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर बड़ा सा बोर्ड लगा दिया गया था जिस पर साफ साफ लिखा है कि मंदिर के भीतर किसी भी तरह की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी वर्जित है। पकड़े जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या मंदिर समिति मोरारी बापू पर भी कानूनी कार्रवाई कर पाएगी? सवाल ये भी है कि मंदिर में प्रवेश करते वक्त मोरारी बापू को इतना बड़ा बोर्ड क्यों नहीं दिखा। हो सकता है कि मोरारी बापू की फोटो किसी ने उनके संज्ञान के बगैर शेयर कर दी हो, लेकिन इस पर उनकी कोई प्रतिक्रिया भी नहीं आई है।

केदारनाथ में मोरारी बापू का एक और विवाद में पड़े गए। दरअसल केदारनाथ मंदिर के बाहर मोरारी बापू एक चैनल को इंटरव्यू देते दिख रहे हैं। इस दौरान मंदिर के प्रवेश द्वार की तरफ उन्होंने और एंकर ने पीठ की हुई है। भक्तों ने इस बात पर गहरी आपत्ति जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed