2025-10-08

धराली आपदा: 135 लोगों का रेस्क्यू, सेना ने बनाया अस्थाई पुल, CM धामी ने लिया जायजा, हाइवे टूटने से राहत सामग्री की टीमें फंसी,

रैबार डेस्क: उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से आई तबाही के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। भारी बारिश और मुश्किल हालात के बीच सेना, आईटीबीपी, एडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान लोगों को बचाने में जुटे हैं। जगह जगह सड़कें क्षतिग्रस्त होने से राहत सामग्री पहुंचाने में दिक्कतें हो रही हैं। भटवाड़ी के आगे मार्ग धंसने से कई राहत व बचाव दल धराली नहीं पहुंच पाए हैं। सीएम धामी ने आझ आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया है। आपदाग्रस्त क्षेत्रों से अब तक 135 लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सेना और आईटीबीपी खीरगाड़ पर अस्थाई पुल बना रहे हैं ताकि रेस्क्यू में आसानी हो।

जानकारी के मुताबिक धराली गांव के 55 के लोगों को रेस्क्यू करके आईटीबीपी कैंप कोपांग में ले जाया गया है। यह सभी लोग सुरक्षित हैं और कोपांग कैंप में है। चार यात्री वाहनो के साथ पचास के करीब लापता बताए जा रहे है और अभी तक चार शवों को निकाला गया है। उत्तरकाशी पुलिस के अनुसार हर्षिल, धराली में राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। रेस्क्यू टीमों द्वारा आपदा स्थल से 135 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया है, धराली के पास(गंगोत्री की तरफ) से लगभग 100 लोग तथा हर्षिल आर्मी गेट से नीचे की तरफ 35 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।

उधर मंगलवार शाम भटवाड़ी से आगे सड़क धंसने से बचाव दल भी घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाए थे। डीएम व एसपी भी आगे नहीं बढ़ पाए थे

सेना ने बनाया पुल

धराली और आसपास के क्षेत्र में बचाव कार्य में आसानी और संपर्क स्थापित करने के लिए सेना व आईटीबीपी के जवानों ने खीर गंगा में अस्थाई पैदल पुल बना दिया है। पुल के बनेन से धराली गांव में मौजूद करीब 200 लोगों को आसानी से रेस्क्यू किया जा सकता है। गंगोत्री हाईवे से जुड़े धराली कस्बे में मलबे को साफ करने का काम शुरू हो गया है। आपदा के मलबे को हटाने के लिए जेसीबी भी काम पर लगाए गए हैं।

सीएम ने किया हवाई सर्वे

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं सेना के प्रतिनिधियों से स्थिति की वस्तुनिष्ठ जानकारी प्राप्त की और उन्हें राहत कार्यों को तीव्र गति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने आपदाग्रस्त क्षेत्र का हवाई जायजा लेने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम धामी ने बताया कि क्षेत्र में रेस्क्यू एवं मेडिकल कैंप्स की स्थापना कर दी गई है तथा प्रभावितों के लिए भोजन एवं आवश्यक सामग्री की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर प्रारम्भ कर दिए गए हैं। भारतीय वायुसेना के चिनूक व एमआई-17 हेलीकॉप्टर पूरी तरह से तैयार स्थिति में हैं, ताकि आवश्यकतानुसार शीघ्रतम कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

11 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम धराली में तैनात

धराली क्षेत्र में आयी प्राकृतिक आपदा के चलते आपदा प्रभावित क्षेत्र में मरीजों के उपचार के लिए 11 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम गठित की गई है। इसमें 5 सर्जन स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स, चार आर्थो स्पेशलिस्ट और दो फिजिशियन डॉक्टर्स शामिल हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed