रवि बडोला हत्याकांड के आरोपी देवेंद्र भारद्वाज पर बड़े एक्शन की तैयारी, अवैध अतिक्रमण पर चल सकता है बुल्डोजर

रैबार डेस्क: देहरादून के डोभाल चौक पर हुई गोलीबारी में रवि बडोला की हत्या के आरोपियों पर पुलिस बडी कार्रवाई की फिराक में है। केस के प्रमुख आरोपी देवेंद्र भारद्वाज पर सरकार बड़ी कार्रवाई कर सकती है। इसके लिए प्रशासन ने आरोपी की अवैध संपत्ति का अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया है।

बता दें कि रवि बडोला हत्याकांड से लोगों में उबाल है। गुरुवार को सीएम पुष्कर सिंह धमी स्पष्ट आदेश दिए थे कि राज्य में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा फिर चाहे उन्होंने अवैध कब्जा किया हो या फिर अवैध निर्माण। धामी सरकार अपराधी पर अब एक्शन की तैयारी में है।
देहरादून पुलिस के द्वारा किए गए पत्राचार के बाद नगर निगम ने आरोपी देवेंद्र भारद्वाज की संपत्ति का संयुक्त सर्वे में पूर्ण संपत्ति का निरीक्षण हुआ था। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि देवेंद्र भारद्वाज से सरकारी जमीन के 66 वर्गमीटर हिस्से पर अवैध कब्जा करके डेरी और घऱ बनाया है। इसके बाद एसडीएम सदर ने भारद्वाज के नाम नोटिस जारी करत हुए कहा कि 3 दिन के भीतर ये अतिक्रमण खुद ही हटा दे वरना प्रशासन बल पूर्वक उस अतिक्रमण को ध्सव्सत कर देगी।