2024-05-15

संक्रमण बढ़ा तो प्रदेश में फिर से बंद हो सकते हैं स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दिये संकेत

School may closed again in uttarakhand

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में 6वीं से 12वीं तक के स्कूल 2 अगस्त से खुल गए हैं। लेकिन कोरोना की स्थिति बिगड़ी तो सरकार स्कूल फिर से बंद करने ( School may closed again in uttarakhand ) का विचार कर सकती है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इसके संकेत दिए हैं।

सरकार ने 2 अगस्त से राज्य के स्कूलों को खोल दिया है। इस फैसले का विरोध भी हुआ लेकिन सरकार ने कहा कि सभी बिंदुओं पर गौर करने के बाद ये फैसला लिया गया है। सरकार ने 16 अगस्त से छठवीं से 8वीं के स्कूल भी खोलने का मन बनाया है। स्कूलों में तमाम एहतियात बरती जा रही हैं लेकिन कोरोना की तीसरी लहर का खतरा अभी टला नहीं है। प्रदेश में कोरोना के मामले आने भी बंद नहीं हुए हैं।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि कोरोना वायरस के मामले कम हुए थे और उसके बाद ही ये फैसला किया गया था। कक्षा 6 से 12 तक के स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का फैसला किया गया था। अगर कोरोना वायरस के मामले दोबारा बढ़ते हैं तो स्कूलों को दोबारा बंद किया जाएगा। बच्चों की हेल्थ के साथ सरकार कोई जोखिम नहीं उठाएगी। यानी स्थिति बिगड़ी तो स्कूल फिर से बंद होने तय हैं।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में नुकसान नहीं हो इसके लिए ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही थी। अभी भी ये विकल्प बच्चों को दिया गया है। स्कूल बंद होने से पढ़ाई में फर्क पड़ रहा था और काफी बैठक करने के बाद खोलने का स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला किया गया। सरकार ने एहतियात बरतते हुए तीन चरणों में स्कूल खोलने का निर्णय किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed