2024-03-28

थम गया चुनावी शोर, आखिरी दिन मोदी, योगी, शाह, प्रियंका ने झोंकी प्रचार में ताकत

campaign ends for uttarakhand assembly elections

रैबार डेस्क: 14 फऱवरी को होने वाले उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव के लिए प्रचार धम गया है। अब प्रत्याशी सीमित मात्रा में केवल डोर  डोर संपर्क ही कर सकेंगे। प्रचार के आखिरी दिन भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों ने प्रचार में पूरी (election campaigns ends with vip rallies of  modi, shah, yogi, Priyanka)  ताकत झोंक दी। भाजपा के लिए योगी, मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह ने ताबड़तोड़ जनसभाएं की। कांग्रेस के लिए प्रियंका गांधी ने खटीमा, हल्द्वानी और श्रीनगर में जनसभाएं की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्रपुर में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को सिर्फ रोड़े अटकाने आते हैं। उत्तराखंड के सपनो को भाजपा का डबल इंजन सरकार ही साकार कर सकती है। उधर गृहमंत्री अमित शाह ने भी धनोल्टी, सहसपुर औऱ रायपुर में जनसभाएं की अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनके नेता उत्तराखंड में सिर्फ सैर सपाटा करने आते हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्नाथ ने भी आज टिहरी और कोटद्वार में जनसभाएं की। योगी ने सिद्धबली मंदिर में पूजा अर्चना भी की। योगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलना चाहती है, लेकिन उनकी मंशा देवभूमि में कभी पूरी नहीं होने देंगे। इसके अलावा राजनाथ सिंह ने भी कुमाऊं के अलग अळग क्षेत्रों में जनसभाएं करक भाजपा के लिए वोट मांगे।

उधर कांग्रेस के लिए प्रियंका गांधी ने सीएम के विधानसभा क्षेत्र खटीमा में जनसभा की। प्रियंका ने आरोप लगाया कि जब सीएम का क्षेत्र ही इतना बदहाल है तो वे क्या प्रदेश का खाक विकास करेंगे। इसके बाद प्रियंका ने हल्द्वानी में भी जनसभा की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है। शाम को प्रियंका गांधी ने श्रीनगर में रैली की। प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र के मुताबिक जनता की हर आकांक्षा को पूरा करेगी। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने भी आम आदमी पार्टी के लिए डोईवाला में रोड शो किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed