पूर्व सीएम और उनकी बेटियों ने पेश की अनुकरणीय मिसाल, नेत्रदान, अंगदान का लिया संकल्प

रैबार डेस्क: आजकल राजनेता सियासत में इतना मशगूल होते हैं कि बहुत कम समाज में आदर्श उदाहरण पेश कर पाते हैं। लेकिन पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनकी बेटियों ने मानवता की मिसाल पेश की है। त्रिवेंद्र और उनकी दोनों बेटियों ने नेत्रदान और अंगदान का पुण्य काम करके अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। ex cm trivendra pledged to donate yes and organs

शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनकी दोनों बेटियां “दधीचि देहदान समिति, देहरादून पहुंचे और नेत्रदान व अंगदान का संकल्प लिया। इससे उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा का भाव यही है। आरएसएस और सनातन धर्म के भाव में समाजसेवा में ऐसी महान परम्परायें रही हैं।
त्रिवेंद्र के साथ उनकी बेटियों कु. कृति और श्रीजा रावत ने भी नेत्रदान और अंगदान का संकल्प लिया है।