2024-04-28

सौर नीति में होगा संशोधन, राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण का प्रस्ताव न आने पर अफसरों को फटकार

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य कैबिनेट की अहम बैठक हुई जिसमें 30 प्रस्तावों पर मुहर लगी। कैबिनेट में राज्य आंदोलनकारियों को 6.5 फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव नहीं आ सका जिस पर कैबिनेट ने नाराजगी जताई है। बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण और गैरसैंण में पेश होने वाले बजट को भी कैबिनेट की मंजूरी मिली है। dhami cabinet decisons cabinet angry for not putting reservation for rajya andolankaris

कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले

राज्य सरकार की सोलर नीति में सीएम स्वरोजगार योजना में संशोधन को मंजूरी दे दी गई है।

गैरसैंण सत्र में आने वाले बजट को मिली मंजूरी, सर प्लस रहेगा बजट

राज्यपाल के अभिभाषण को मंजूरी

पर्यटन नीति का कैबिनेट के सामने हुआ प्रेजेंटेशन, इसे अगली कैबिनेट में लाने के लिए कहा गया है

दूरसंचार, और श्रम विभाग की सेवा नियमावली क़ो मंजूरी

कैबिनेट में राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने का प्रस्ताव नहीं आ सका इसके लिए कैबिनेट ने नाराजगी व्यक्त की है।  

राजस्व और अलग अलग विभागों की कब्जो की जमीनों क़ो लेकर सीएम की अध्यक्षता में बनी सब कमेटी।

कैबिनेट ने गन्ना खरीद मूल्यों का भी निर्धारण किया है जिसके तहत 355 और 345 रुपए तय किए गए है पिछले साल तय किए गए गन्ना मूल्य को ही इस साल के लिए भी लागू किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed