2024-04-25

जो आज CM हैं, मंत्री हैं, कल कार्यकर्ता का काम संभालेंगे : बहुगुणा के बयान से चढ़ा सियासी पारा

Vijay bahuguna statement fired in politics

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमन्त्री विजय बहुगुणा के एक बयान से उन दिनों खलबली मची है। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भले ही सीएम धामी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की रणनीति बना रहा है,लेकिन बहुगुणा का कहना है कि भाजपा ने जो एक बार सीएम बन गया जरूरी नहीं कि आगे भी वही बने, भाजपा रिपीटीशन नहीं (bjp works on rotation policy not on repetition says vijay bahuguna) बल्कि रोटेशन पॉलिसी पर काम करती है।

दरअसल जब विजय बहुगुणा से बार बार सीएम बदलने पर सवाल पूछा गया तो उनका साफ कहना था कि भाजपा रोटेशन पॉलिसी में विश्वास करती है। यही वजह है कि उत्तराखंड ही नहीं, गुजरात, कर्नाटक में भी ऐसा किया गया। बहुगुणा ने कहा कि जो आज सीएम हैं, मंत्री हैं वो कल कार्यकर्ता का काम कर सकते हैं। जो एक बार सीएम बन गया, जरूरी नहीं कि उसी को रिपीट किया जाय।

बहुगुणा का बयान ऐसे समय पर आया है जब भाजपा का शीर्ष नेतृत्व सीएम धामी को ही अगला मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करने के संकेत दे चुका है। ऐसे में बहुगुणा के बयान से कुछ दिन खलबली मचने के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed