2024-05-03

करप्शन के खिलाफ किसान की आवाज दबाने वाले भ्रष्ट बवेजा पर रानीखेत में FIR दर्ज

FIR registered against suspended horticulture director h s baweja in ranikeht

रैबार डेस्क:  निलंबित उद्यान निदेशक डॉ हरमिंदर सिंह बवेजा की मुश्किलें बढञीत जा रही हैं। अल्मोड़ा के प्रगतिशील किसान गोपाल उप्रेती ने बवेजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गोपाल उप्रेती ने एच एस बवेजा और संजय मुरारी पर उनकी छवि खऱाब करने और झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया था। उप्रेती ने इस बाबत डीजीपी को शिकायती पत्र भी सौंपा था, जिसके बाद बवेजा के खिलाफ रानीखेत थाने में एफआईआर दर्ज कर दी गई है।

गोपाल उप्रेती ने शिकायत की थी कि बवेजा ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया।वेजा और चंपावत के संजय मुरारी ने उप्रेती पर झूठा आरोप लगाया कि उन्होंने 22 नाली जमीन फर्जी तरीके से अपने नाम करवाई है। इसके अलावा उप्रेती पर एप्पल मिशन के तहत फर्जी दस्तावेजों से 9.60 लाख रुपए हड़पने का भी आरोप लगाया गया था। लेकिन जांच में पाया गया कि गोपाल उप्रेती ने न तो कोई फर्जीवाडा किया और न ही फर्जी तरीके से अपने नाम जमीनें करवाई।

उप्रेती की शिकायत पर रानीखेत थाने में बवेजा और संजय मुरारी के खिलाफ आपराधिक षढयंत्र की  धारा 120-बी, धोखाधड़ी की धारा 420, दस्तावेजों में छेड़खानी की धारा 467,  468 और धारा 471 में मुकदमा दर्ज किया गया है। ये 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed