2024-03-28

निष्काषन के बाद हरक का BJP पर वार, विनाश काले विपरीत बुद्धि, CM बोले BJP में वंशवाद नहीं चलता

after expelsion harak singh gets emotional

रैबार डेस्क: बीजेपी से निष्काषित होने के बाद हरक सिंह रावत आज कांग्रेस में घर वापसी कर सकते हैं। हरक सिंह रावत ने निष्काषन पर पहली प्रतिक्रिया दी है कि बीजेपी ने बिना मुझसे पूछे, मुझे हटाया, ये (HARAK SINGH SAYS BJP REMOVED ME WILLFULLY CM DHAMI SAYS NO dynasty IN BJP) विनाश काले विपरीत बुद्धि जैसा है। उधर सीएम धामी ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा में वंशवाद की राजनीति नहीं चलती इसलिए बेवजह दबाव बनाने पर हरक सिंह रावत पर कार्रवाई की गई।


दिल्ली में निष्काषन के बाद हरक सिंह रावत भावुक नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह औऱ प्रभारी प्रह्लाद जोशी से अच्छे संबंध रहे हैं। उनसे लगातार बातचीत होती रही है, लेकिन बीजेपी ने बिना उनसे पूछे निष्काषन का फैसला किया है। भाजपा की विनाश काले विपरीत बुद्धि हो गई है। हरक सिंह ने कहा कि वे कांग्रेस में ही जाएंगे और अगर चुनाव नहीं भी लड़े तो भी पार्टी के लिए काम करते रहेंगे।


उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हरक सिंह रावत से कई बार विस्तार से सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने काफी बार प्रेशर पॉलिटिक्स की , तब भी उनकी बातों को मान कर पार्टी में एडजस्ट किया गया। लेकिन हमारी पार्टी वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा नहीं देती। हरक लगातार अपनी बहू को टिकट देने का दबाव बना रहे थे, इसलिए पार्टी ने उन पर कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed