ड्रोन ट्रेनिंग के दौरान उत्तराखंड के जवान हवलदार विजय गुसाईं शहीद, नम आंखों के साथ शहीद को दी गई अंतिम विदाई

रैबार डेस्क : ड्रोन ट्रेनिंग के दौरान 7वीं गढ़वाल राइफल्स के जवान हवलदार विजय सिंह गुसाईं शहीद हो गए। वे टिहरी के गजा तहसील के कंडारी गांव के निवासी थे। 23 जून को हवलदार विजय गुसाईं भोपाल में ड्रोन ट्रेनिंग में हिस्सा ले रहे थे, इसी दौरान एक हादसे का शिकार हो गए। बुधवार को शहीद विजय का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा जहां कोटेश्वर घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
दरअसल भोपाल में ड्रोन ट्रेनिंग से बम गिराए जाने का अभ्यास कराया जा रहा था। इस दौरान लोहे के डमी बमों का इस्तेमाल किया जा रहा था। ट्रेनिंग के दौरान 4 किलो का एक लोहे का डमी बम हवलदार विजय के सिर पर आ गिरा जिससे उनको गंभीर चोटें आई और उन्होंने दम तोड़ दिया। हलदार विजय गुसाईं का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा तो परिजनों औऱ ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। शहीद विजय को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ा।
परिवार का एकमात्र सहारा थे शहीद विजय
शहीद सैनिक के पिता बेताल सिंह गुसांई का निधन पहले ही हो चुका है। उनके परिवार मे माता कमली देवी 74 वर्ष, पत्नी पूजा गुसाई उम्र 33 वर्ष व दो छोटे पुत्र उम्र 7 साल एवं 4 साल के हैं। परिवार मे एक बड़ा भाई व दो बहनें हैं। 37 वर्षीय शहीद सैनिक विजय सिंह गुसाईं ही परिवार का एक मात्र भरण पोषण का सहारा सहारा थे।