2025-09-11

टिहरी: आपदा प्रभावितों को दवाई बांटकर लौट रहा स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी उफनते गधेरे में बहा, तलाश जारी

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। टिहरी में आपदा प्रभावित क्षेत्र में दवाई बांटने गया स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी उफनते गधेरे में बह गया। उसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। कर्मचारी घनसाली के गेंवाली बूढ़ाकेदार क्षेत्र में प्रभावितों को दवाइयां बांटकर वापस लौट रहा था।
पिछले दिनों भारी बारिश और बादल फटने से घनसाली के गेंवाली बूढ़ाकेदार क्षेत्र में तबाही मची थी। गांव में भूस्खलन से स्कूल भवन को नुकसान पहुंचा है. साथ ही कई संपर्क मार्ग ध्वस्त हो गए हैं और नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। पुलिस, एसडीआरएफ, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्यों में जुटी हैं। स्वास्थ्य विभाग के 55 वर्षीय वार्ड बॉय बृजमोहन को भी दवाइयां बांटने की जिम्मेदारी दी गई थी।
शुक्रवार शाम को बृजमोहन दवाई बांटकर वापस लौट रहा था, तभी तेज बहाव वाले गदेरे को पार करते समय बह गया। वार्ड बॉय की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास किए गए, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। बृजमोहन शामिल सैला गांव का रहने वाला था और संविदा में खवाड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड बॉय पद पर तैनात था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed