2024-04-19

UP CM योगी आदित्यनाथ पिताजी का निधन, अंत्येष्टि में शामिल नहीं होंगे योगी, लिखा भावुक संदेश

रैबार ब्यूरो: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता श्री आंनद सिंह बिष्ट का आज सुबह दिल्ली में निधन हो गया। वे 89 वर्षीय आनंद कई दिनों से बीमार थे, उनका एम्स में इलाज चल रहा था। उनके निधन पर योगी आदित्यनाथ जी, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व सैकड़ो गणमान्य लोगों ने गहरा दुख जताया है।

स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट महान दिव्यात्मा थे। योगी जैसी प्रसिद्ध शख्शियत के पिता होते हुए भी उन्होंने कभी इसका फायदा नहीं उठाया। उत्तराखंड आंदोलन से जुड़े आनंद सिंह सेवा और सादगी का जीवन जीते रहे। स्वयं वन विभाग से मिलने वाली पेंशन से जीवन यापन करते रहे। वे सामाजिक कार्यों में सदैव आगे रहे। अपने क्षेत्र में शिक्षा में सुधार के लिए कई कदम उठाए, 1998 में बिथ्याणी में उन्होंने गुरु गोरखनाथ के नाम से डिग्री कॉलेज खुलवाया।

कर्मयोगी बेटा नहीं होगा अंत्येष्टि में शामिल

इसे योगी आदित्यनाथ का कर्मयोग ही कहेंगे कि जिस समय उन्हें पिता के निधन की खबर मिली, उस वक्त वे कोरोना संकट पर मीटिंग ले रहे थे। समाचार मिलने के बाद भी उन्होंने मीटिंग नहीं छोड़ी और पूरी गंभीरता से अफसरों को दिशानिर्देश दिए।
बाद में अपने माता पिता के नाम एक भावुक संदेश लिखकर योगी ने स्पष्ट किया कि कोरोना संकट से झूज रही जनता के हितों को देखते हुए वे पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे। योगी ने लिखा कि वे अपने पूर्वाश्रम के जन्मदाता के निधन से व्यथित हैं। योगी ने अपने पिता के घर को पूर्वाश्रम कहकर संबोधित किया है। आगे लिखा है कि उन्होंने कर्तव्यनिष्ठता, ईमानदारी और जनसेवा का भाव अपने पिता से सीखा है। पिता के अंतिम दर्शन की उन्हें बड़ी इच्छा थी लेकिन कोरोना संकट में 23 करोड़ यूपीवासियों के हितों का ख्याल प्राथमिकता पर है। इस वजह से वे पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकते। योगी ने अपने परिजनों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की सलाह देते हुए लिखा है अंत्येष्टि में कम से कम लोग शामिल हों औ सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखें।
रैबार परिवार ऐसे कर्मयोगी बेटे की कर्तव्यनिष्ठता को नमन करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed