2024-04-20

भारतीय लड़कियों ने तोड़ा कंगारुओं का गुरूर, 26 जीत के सिलसिले को रोका, उत्तराखंड की स्नेह भी चमकी

Indian women beat australia

रैबार डेस्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराकर कंगारुओं (India women beat australia in third odi, breaks streak) का गुरूर तोड़ा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम मार्च 2018 के बाद से लगातार 26 मैच जीती थी। लेकिन रविवार को भारतीय लड़कियों के शानदार खेल में कंगारुओं को मात देकर उसका विजयी रथ रोका है। इस जीत में उत्तराखंड की क्रिकेटर स्नेह राणा का भी दमदार प्रदर्शन रहा।

एक दौर में ऑस्ट्रेलिया की पुरूष टीम का दबदबा था। तब उसने 18 टेस्ट मैच लगातार जीते थे। लेकिन 2001 में भारत ने उसको पटखनी देकर उसका विजयी रथ रोका था। 20 साल बाद ऐसी ही कहानी हमारी लड़कियों ने दोहराई। मार्च 2018 के बाद से ऑस्ट्रियन महिलाओं ने लगातार 26 मैच जीते थे। एक समय ऑस्ट्रैलिया ने इस मैच पर भी पकड़ बना ली थी लेकिन निचले क्रम ने शानदार बैटिंग करते हुए जीत हासिल की।


मैके ग्राउंड पर खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। और 50 उबर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए। झूलन गोस्वामी ने 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधना और शफाली वर्मा ने ठोस शुरुआत दी। लेकिन 59 के स्कोर पर स्मृति 22 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद यशिका भाटिया ने शानदार खेल दिखाते हुए 64 रन की पारी खेली। शफाली भी 56 रन बनाकर आउट हुई। लेकिन कप्तान मिताली राज, ऋचा घोष और पूजा वस्त्रकर जल्दी जल्दी आउट हुए तो टीम पर हार मंडराने लगी।

लेकिन निचले क्रम में दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने बेहतरीन पारियां खेलकर मैच बना लिया। दीप्ति ने 31 व स्नेह ने 30 रनों की पारियां खेली। स्नेह ने मैक्ग्राथ को 47वें ओवर में लगातार तीन चौके जड़कर भारत को जीत की दहलीज पर ला दिया। आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर झूलन गोस्वामी ने चौका जड़कर ऑस्ट्रेलिया का विजयी रथ थाम दिया। झूलन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed