2025-06-13

पाकिस्तान समेत दुनिया को भारत का सख्त संदेश, भय बिनु होइ न प्रीति

रैबार डेस्क:  भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच आज लगातार दूसरे दिन भारतीय सेना के महानिदेशक स्तर के अधिकारियों ने प्रेस ब्रीफिंग की। पहले दिन की प्रेस वार्ता का आगाज शिव तांडव स्तोत्र के संगीत से हुआ था। आज सैन्य अधिकारियों के वक्तव्य से पहले राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की एक कविता- ‘कृष्ण की चेतावनी’ के अंशों का इस्तेमाल किया गया। भारत ने साफ संदेश दिया कि अब भारत अपने दुश्मनों के आगे याचना की रणनीति नहीं अपनाएगा, बल्कि उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल किए गए हथियारों और इसकी सफलता पर एक वडियो प्रस्तुत किया गया। वीडियो में पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल का मलबा दिखाया गया. यह मिसाइल चीन निर्मित है और इसका इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत पर हमले के दौरान किया था। भारत द्वारा मार गिराए गए चीनी मूल के YIHA और सोंगर ड्रोन का मलबा भी दिखाया गया है। वीडियो में रामधरी सिंह दिनकर की कविका जब नाश मनुज पर छाता है का इसेतमाल किया गया।

इस दौरान वाइस एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि हमारा एयर डिफेंस सिस्टम मल्टीलेयर है। पाकिस्तान के सभी ड्रोन को स्वदेशी काउंटर ड्रोन सिस्टम से गिराया गया। हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ थी। इसलिए 7 मई को हमने केवल आतंकी ठिकानों पर ही हमला किया था पर अफसोस इस बात का है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों का साथ देना उचित समझा। इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना ली। इसके बाद हमने जवाबी कार्रवाई की, इसमें उसका जो भी नुकसान हुआ इसके लिए वो खुद इसके लिए जिम्मेदार था। हमारी एयर डिफेंस सिस्टिम दीवार की तरह खड़ी थी और इसको भेदना दुश्मन के लिए असंभव था।

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक सवाल के जवाब में एयर मार्शल एके भारती ने कहा, दिनकर जी हमारे राष्ट्र कवि रहे हैं। आपको राम चरित मानस की पंक्तियां याद दिलाना चाहूंगा- बिनय न मानत जलधि जड़ गए तीनि दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होइ न प्रीति। उन्होंने इस बयान के साथ पड़ोसी मुल्क के साथ-साथ पूरी दुनिया को कड़ा संदेश दिया।  

वाइस एयर मार्शल ने कहा,”…हमारी युद्ध-सिद्ध प्रणालियां समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं और उनका डटकर मुकाबला करती हैं. एक और खास बात स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम, आकाश सिस्टम का शानदार प्रदर्शन रहा है. शक्तिशाली AD एनवायरनमेंट को एक साथ लाना और उसे क्रियान्वित करना केवल पिछले दशक में भारत सरकार से मिले बजटीय और नीतिगत समर्थन के कारण ही संभव हो पाया है.” एयर मार्शल ए के भारती ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन और मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहनों की कई कोशिशों को भी स्वदेशी रूप से विकसित सॉफ्ट और हार्ड किल काउंटर-यूएएस सिस्टम और अच्छी तरह से प्रशिक्षित भारतीय वायु रक्षा कर्मियों द्वारा विफल कर दिया गया

बीफिंग में DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में आतंकवादी गतिविधियों का कैरेक्टर बदल गया है. निर्दोष नागरिकों पर हमले किए जा रहे थे… ‘पहलगाम तक पाप का यह घड़ा भर चुका था’…” DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि जो दुर्दशा आपने पहले और कल पाकिस्तान एयरफील्ड की देखी और एयर मार्शल की प्रस्तुति आज देखी। हमारे एयरफील्ड हर प्रकार से ऑपरेशनल है। पाकिस्तान के ड्रोन हमारे ग्रिड के कारण नष्ट हुई। मैं यहां पर अपने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की सराहना करता हूं। जिसके कारण पाकिस्तान की नापाक हरकतों का विनाश किया गया।  

लेफ्टिनेंट जनरल घई ने विराट कोहली का भी जिक्र किया। उन्होंने 1975 की एशेज को भी याद किया, जिसे थॉम्पसन और लिली के दबदबे के लिए याद किया जाता है। डीजीएओ एके भारती ने कहा कि अगली जब कोई लड़ाई होगी, भगवान करें न हो तो इस लड़ाई के जैसी नहीं होगी। इस लड़ाई में कई नई तरह की चीजें सामने आई, हम इसके लिए पूरी तरह तैयार थे

डारेक्टर जनरल नेवल ऑपरेशन,  वाइस एडमिरल ए एन प्रसाद ने कहा कि भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के किसी भी खतरे से निपटने के लिए कई लेयर की तैयारी कर ली थी। हमने लड़ाकू और टोही विमान को काम पर लगा दिया था। हमने अत्याधुनिक रेडार का इस्तेमाल करते हुए हमारे पायलट दिन और रात दोनों ही वक्त तैयार थे। हमने सैकड़ों किलोमीटर कि निगरानी की। कोई भी संदिग्ध और दुश्मन के हवाई जहाज को कई सौ किलोमीटर तक पास आने का मौका नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed