2024-11-03

चमोली: सेलंग में भूस्खलन का खौफनाक वीडियो, JCB मशीन मलबे में दबी, मजदूरों ने भागकर बचाई जान

रैबार डेस्क: जोशीमठ के नजदीक हेलंग मारवाड़ी बाईपास हादसों का सबब बना हुआ है। स्थानीय लोग इस बाईपास निर्माण को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं। हाल ही में बाईपास से सटे सेलंग के नीचे भूस्खलन का खतरनाक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि 12 अक्टूबर को हुए भूस्खलन में एक जेसीबी मशीन मलबे में दब गई। हादसे के दौरान वहां काम कर रहे मजदूरों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

वायरल वीडियो को जोशीमठ के अतुल सती ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कहा जा रहा है कि हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पर सड़क कटिंग के दौरान 12 अक्टूबर को भारी भूस्खलन हो गया। इस दौरान यहां काम कर रहे मजदूर जान बचाने के लिए भागे। गनीमत रही कि मजदूर भागने में सफल रहे। और मौत के मुहं में समाने से बच गए। भूस्खलन के वक्त वहां सड़क कटिंग में लगी एक जेसीबी मशीन मलबे में दब गई है। गनीमत रही कि चट्टान अपनी तरफ गिरते देख मजदूर वक्त रहते वहां से जान बचाकर भाग गए। जिस वजह से कोई जान का कोई नुकसान नहीं हुआ।

जोशीमठ से पहले हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पर स्थानीय लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में पहाड़ तोड़ने के लिए लगातार डाइनामाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है , जिससे पहाड़ कच्चे हो रहे हैं और लगातार भूस्खलन का खतरा बना है। यही वजह है कि मानसून थमने के बावजूद इतना भीषण भूस्खलन यहां हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed