2024-03-29

कोरोनाकाल में लगातार 45 दिन सुनवाई करने वाले जस्टिस सांघी बने उत्तराखंड के 12वें चीफ जस्टिस

Justice vipin sanghi new CJ of uttarakhand high court

रैबार डेस्क: जस्टिस विपिन सांघी उत्तराखंड के नए मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं। (justice vipin sanghi took oath as new chief justice of uttarakhand highcourt) मंगलवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.)गुरमीत सिंह ने उन्हें नैनीताल हाईकोर्ट के 12वें चीफ जस्टिस के रूप में पद की शपथ दिलाई।

न्यायमूर्ति विपिन सांघी दिल्ली उच्च हाईकोर्ट से पदोन्नत होकर नैनीताल उच्च न्यायालय आये हैं। सुप्रीम कोर्ट की कोलॉजियम ने 17 मई को दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज विपिन सांघी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया था।

जस्टिस विपिन सांघी का जन्म 27 अक्टूबर 1961 को नागपुर में हुआ। दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून ख्8 पढ़ाई करने के बाद जस्टिस सांघी ने यहीं से प्रैक्टिस शुरू की थी। 2006 से उन्होंने एसिस्टेंट जज के रूप में काम शुरू किया और 2008 में दिल्ली हाईकोर्ट में पूर्णकालिक जज बने।

कोरोना काल मे जबरदस्त काम

जस्टिस सांघी ने कोरोना काल के दौरान कई अहम याचिकाओं पर सुनवाई की। ऑक्सीजन सप्लाई, कोविड अस्पताल, कोविड प्रबंधन जैसी याचिकाओं पर लगातार 45 दिन तक ऑनलाइन सुनवाई करके जस्टिस सांघी ने सुर्खियां बटोरी। उनका ये वक्तव्य काफी चर्चित रहा था जिसमें उन्होंने आदेश दिया था कि जो भी ऑक्सीजन सप्लाई बाधित करने की कोशिश करेगा उसे सीधे फांसी पर लटका देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed