2024-05-06

अग्निवीर बनने गए केदार भंडारी की मौत पर सस्पेंस, परिजनों का आरोप पुलिस कस्टडी में हुई बेटे की मौत

suspence on kedar bhanadari death case sucide or murder

रैबार डेस्क:  अंकिता भंडारी हत्याकांड का आक्रोश अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि एक और प्रकरण ने पुलिस की लापरवाही की पोल खोल दी है। कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती में शामिल होने आया उत्तरकाशी का एक युवक केदार भंडारी अचानक गायब हो जाता है। (Kedar Bhandari Missing and death case, father demands cbi enquiry) पुलिस बताती है कि उसे चोरी के आरोप में पकड़ा गया था, लेकिन वह भागते वक्त गंगा में कूद गया था। लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस हिरासत में रहते हुए केदार भंडारी की मौत हुई है। पुलिस उनकी शिकायत नहीं सुन रही है। इसी मामले पर केदार भंडारी के पिता  लक्ष्मण सिंह भंडारी ने आज देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

केदार सिंह के पिता ने बताया कि उत्तरकाशी के चौड़ियात गांव का रहने वाला 19 साल का केदार सिंह अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए 18 अगस्त को अपने घर से चला था। भर्ती रैली से लौटने के बाद वह 20 अगस्त को ऋषिकेश में था। वह अपने दोस्तों के साथ होटल में ठहरा था। 21 अगस्त तक परिवार की केदार से बातचीत होती रहती थी। केदार के पिता ने बताया कि 21 अगस्त शाम को केदार को अचानक कुछ लोगों का फोन आता है कि होटल के बाहर आ जा। इतने में वहां बहस होने लगती है। केदार के साथी अपने घर चले जाते हैं और केदार को पुलिस उठाकर तपोवन चौकी ले जाती है। केदार के पिता को सूचना दी जाती है कि उनका बेटा तपोवन थाने में चोरी के आरोप में बंद है। 22 अगस्त को केदार के चाचा उससे मुलाकात करने तपोवन जाते हैं लेकिन उन्हें बताया जाता है कि केदार को पौड़ी पुलिस के लक्ष्मणझूला थाने में भेजा गया है। इसी दिन से केदार का अपने परिवार से कोई संपर्क नहीं हुआ। 22 अगस्त को पौड़ी पुलिस केदार के परिजनों को बताती है कि उनका बच्चा शाम 7.30 बजे स्वेच्छा से गंगा नदी में कूद गया।

उधर पुलिस की अलग ही थ्योरी सामने आई है। पुलिस के मुताबिक केदार सिंह ने स्वर्गाश्रम से पैसों का बैग चोरी किया था, जब उसका पीछा किया तो वह नदी में कूद गया। एसएसपी पौड़ी ने आगे कहा, अभी यह पता नहीं लग पाया किकी युवक अग्निवीर भर्ती में गया था या नहीं? लेकिन चोरी के प्रकरण में उसे पकड़ा था और हम जांच कर रहे है। डीजीपी अशोर कुमार ने लक्ष्मणझूला के थानाध्यक्ष को हटा दिया है। इस पूरे प्रकरण की जांच डीआईजी को सौंप दी है।

बेटे को साजिस के तहत फंसा गया    

केदार के पिता का कहना है कि मेरा बेटा पुलिस कस्टडी से गायब हुआ है। उसके बारे में हमें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही। जब हम पुलिस के पास शिकायत लेकर जा रहे हैं तो हमें दर दर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है। पिता का आरोप है कि केदार को साजिश के तहत चोरी के आरोप में फंसाया गया और हिरासत में उसकी हत्या कर दी। केदार के पिता दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed