2024-03-29

विधि विधान से खुले बाबा केदारनाथ धाम के कपाट, 8 हजार भक्तों ने किए प्रथम दर्शन

Kedarnath kapat open

रैबार डेस्क: देश दुनिया के करोड़ों शिवभक्तों का इंतजार आखिर खत्म हो गया। हिमालय स्थित एकादश ज्योतिर्लिंग भगवान श्री केदारनाथ के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए आज विधि विधान के साथ खुल गए हैं। कपाट खुलते ही सर्द मौसम के बावजूद बाबा के दर्शनों को भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। kedarnath dham kapat opens for summer season, more than 8000 devotee gathered at occassion

मंगलवार को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कपाटोद्घाटन के शुभ अवसर पर केदारनाथ मंदिर को 35 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। करीब आठ हजार श्रद्धालु कपाटोद्घाटन की पावन बेला के साक्षी बने।

सुबह पांच बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के साथ-साथ बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होकर रावल निवास से मंदिर परिसर में पहुंची।

यहां रावल ने भक्तों को आशीर्वाद दिया। इसके बाद रावल एवं श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रशासन की ओर से मंदिर के कपाट खोले गए। कपाट खुलते ही धाम महादेव के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद मुख्य पुजारी शिवलिंग ने गर्भ गृह में भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद ग्रीष्मकाल के लिए केदारनाथ के दर्शन शुरू हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed