2025-11-18

Viral Video: झाड़ी में छिपा गुलदार युवक पर झपटा, साथी युवाओं ने पत्थर मारकर भगाया

रैबार डेस्क: पहाड़ों में जंगली जानवरों का खौफ आए दिन बना हुआ है। पौड़ी के बीरोंखाल ब्लॉक के फरसाड़ी गांव में झाड़ी में छिपे गुलदार ने युवक पर अचानक हमला कर दिया। लेकिन मौके पर मौजूद अन्य युवाओँ ने साहस दिखाया और गुलदार को वहां से भगा दिया। मानव वन्य जीव संघर्ष का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक फरसाड़ी गांव के एक युवक की दो बकरियों को गुलदार झाड़ियों में ले गया। बकरियों की खोज में कुछ युवाओं की टोली झाड़ियों की तरफ बढ़ी जहां गुलदार छिपा हुआ था। युवकों ने गुलदार पर पत्थर फेंकने शुरू किए, लेकिन पत्थर फेंकते फेंकते एक युवक कुछ आगे निकल गया। इसी दौरान झाड़ी में छिपा गुलदार बिजली की रफ्तार से उस युवक पर झपट पड़ा औऱ उसे जमीन पर पटक दिया। लेकिन वहां मौजूद अन्य युवकों ने साहस दिखाया, वे गुलदार से डरे नहीं बल्कि गुलदार की तरफ पत्थर फेंकने लगे। युवकों को अपनी ओर आता देख गुलदार वहां से भाग निकला।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां युवकों के साहस की तारीफ हो रही है, वहीं बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर पहाड़ों में मानव वन्यजीव संघर्ष पर रोक कब लगेगी। कब तक निर्दोष लोग जंगली जानवरों का निवाला बनते रहेंगे।

पौड़ी में गुलदार के हमले का ये कोई पहला मामला नहीं है। इसस पहले भी श्रीनगर, डांग, चौरास, कीर्तिनगर क्षेत्र में गुलदार ने एक ही दिन में 9 लोगों पर हमला करके घायल कर दिया था। श्रीनगर और आसपास के क्षेत्र में 4 महीने के भीतर गुलदार ने 5 बच्चों पर हमला किया है जिनमें से तीन की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed