2024-04-19

उत्तराखंड में लगेंगे 1206 मोबाइल टावर, पुलिस मॉर्डनाइजेशन के लिए 20 करोड़ की मांग

Cm dhami met amit shah ashwani vaishnav in delhi

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह व रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। (cm dhami met amit shah ashwani vaishnav in delhi on various demands) इस दौरान सीएम ने प्रदेश के विकास से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों व मांगों से अवगत कराया।

सहकारिता मंत्री से सीएम धामी ने केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही प्रति पैक्स 50 हजार रूपये की धनराशि को बढ़ाने का आग्रह किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पुलिस मॉर्डनाइजेशन के लिए सालाना 20 करोड़ की स्वीकृति देने की मांग गृहमंत्री से की। सीएम ने महिला एवं बाल सुरक्षा को मज़बूत करने हेतु 25 करोड़ रुपए निर्भया फण्ड के अंतर्गत स्वीकृत करने का अनुरोध भी किया।

इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री, रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना तकनीक अश्विनी वैष्णव से भेंट की। प्रदेश में मोबाइल नेटवर्क को मजबूत करने के मुख्यमंत्री के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखण्ड में के 1206 मोबाइल टावर की स्वीकृति दी। प्रत्येक मोबाईल टावर की लागत 1 करोड़ रुपये आएगी। मुख्यमंत्री ने टनकपुर-देहरादून के मध्य एक जनशताब्दी रेल सेवा शुरू किये जाने, टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन को नेरोगेज के स्थान पर ब्रोडगेज बनाये जाने, हरिद्वार- देहरादून रेल लाइन को डबल लेन बनाने, हर्रावाला रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण, ऋषिकेश -उत्तरकाशी रेल लाइन तथा किच्छा – खटीमा रेल लाइन के निर्माण हेतु भी अनुरोध किया।

रुड़की-देवबन्द रेल परियोजना के सम्बन्ध में राज्य सरकार की ओर से अब तक प्रदत्त अंशदान की धनराशि 296.67 करोड़ को अंतिम करते हुए 50 प्रतिशत अंशदान के सापेक्ष शेष देय धनराशि 99.01 करोड़ का भुगतान करने से राज्य सरकार को मुक्त करने का भी आग्रह किया।

रेल मंत्री ने सभी मांगों पर सहमति व्यक्त की। मुख्यमंत्री द्वारा टनकपुर से दिल्ली के मध्य चलने वाली पूर्णागिरी जन शताब्दी की यात्रा अवधि को कम करते हुए 05-06 घंटों में यात्रा पूर्ण कराने हेतु आवश्यक व्यवस्था करने का भी अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed