2024-04-25

हरिद्वार: मां काली का अपमान करने पर लीना मणिमेकलई समेत 11 के खिलाफ FIR दर्ज

fir against lina manimekalai in hardiwar

रैबार डेस्क:  डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’  के पोस्टर में मां काली का अपमान करने पर लीना मणिमेकलई के खिलाफ देशभर में रोष है। विवादित पोस्टर का हर जगह प्रदर्शन हो रहा है। निरिदेशक मीणा मणिमेकलई के खिलाफ मुकदमें दायर हो रहे हैं। (FIR Against Lina Manimekalai and 10 other in Haridwar) हरिद्वार में भी मां काली का अपमान करने और हिंदू भावनाओं को आहत करने के आरोप में मणिमेकलई समेत 11 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

हरिद्वार के कनखल थाने में गुरुवार को हिन्दू युवा वाहिनी के संगठन मंत्री की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर किया है। कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान के मुताबिक हिन्दू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विक्रम राठौर व आदिशक्ति महाकाली आश्रम कनखल ने मां काली का अपमान करने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया है कि निर्माता लीना मणिमेकलाई द्वारा मां काली का एक ऐसा पोस्टर जारी किया गया है जिसमें मां काली को सिगरेट पीते हुए अभद्र तरीके से दर्शाया गया है, जिससे करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई है।

शिकायत मिलने के बाद कनखल पुलिस ने निर्माता लीना मणिमेकलाई , सहायक निर्माता, तीन सह लेखकों, एडिटर सहित फिल्म काली की पूरी टीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पिछले दिनों लीना मणिमेकलई ने मां काली का विवादित पोस्टर जारी किया था जिसका देशव्यापी विरोध हो रहा है। लीना के समर्थन में टीएमसी सामंद मोउआ मोइत्रा भी कहा था कि काली मं को शराब पसंद है। जिसके बाद दोनों के खिलाफ जगह जगह मुकदमे दर्ज हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed