2024-05-05

प्राइवेट पार्ट में 500 ग्राम सोना छिपाकर ला रहा था शख्स, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हुआ गिरफ्तार

man arrested with 500 gm gold hiding in private part at dehradun airport

रैबार डेस्क:  देहरादून एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने एक शख्स को 500 ग्राम सोने के साथ पकडा है। यह शख्स दुबई से वाया लखनऊ होते हुए देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरा था। यह शख्स अफने प्राइवेट पार्ट में 500 ग्राम सोना छिपाकर ला रहा था। सीआईएसएफ ने शख्स को हिरासत में लेकर कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया है

यह घटना 21 अगस्त की बताई जा रही है। सीआईएसएफ ने खुफिया सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 500 ग्राम सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर लाने की यह पहली घटना है। सोने की कीमत 27 लाख रुपये आंकी गई है। 

एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा दुबई से छिपाकर सोना लाने की सूचना सुरक्षा अधिकारियों को ई-मेल के जरिए मिली थी। सूचना पर सीआईएसएफ के जवानों ने कार्रवाई करते हुए शख्स को 500 ग्राम सोने के साथ एयरपोर्ट पर पकड़ा। गिरफ्तार व्यक्ति दुबई से पहले लखनऊ आया फिर लखनऊ से फ्लाइट के जरिये जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा था। कस्टम अधिकारियों ने भी शख्स को बरेली से आई डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि शख्स को दुबई से सीधा देहरादून पहुंचना था, लेकिन जौलीग्रांट में इंटरनेशनल एयरपोर्ट न होने कारण उसे पहले लखनऊ उतरना पड़ा और फिर दूसरी फ्लाइट से देहरादून पहुंचा।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed