2024-12-06

मनु ने रचा इतिहास, एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी, भारत को दिलाया दूसरा पदक

रैबार डेस्क:  पेरिस ओलंपिक में  भारत ने दूसरा पदक जीत लिया है। मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड डबल इवेंट में मनु भाकर औऱ सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता। उन्होंने कोरिया की  ओह ये जिन और ली वोन्हो की जोड़ी को 16-10 से हराया। मनु भाकर का यह दूसरा पदक है इससे पहले वो 10 मी. एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। एक ओलंपिक में एक से ज्यादा पदक जीतने वाली मनु भाकर पहली भारतीय बन गई हैं। उनका एक इवेंट अभी बाकी है। वहीं, सरबजोत सिंह छठे भारतीय निशानेबाज बन गए हैं, जिन्होंने ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में मेडल अपने नाम किया है।

कोरियन टीम ने पहली सीरीज़ में बढ़त बना ली। हालांकि, भारतीय जोड़ी ने वापसी करते हुए 8-2 की बढ़त अपने नाम कर ली। इसके बाद का मुकाबला काफी रोमांचक रहा, लेकिन भारत कभी भी अपनी बढ़त गंवाता नज़र नहीं आया। आख़िरकार, भारत ने 16-10 के स्कोर से इस मुकाबले में जीत हासिल की।

मनु भाकर ने शानदार शुरुआत करते हुए अपने शुरुआती शॉट में 10.2 का स्कोर किया। सरबजोत सिंह के 8.6 के स्कोर की वजह से भारत को पहले दो अंक गंवाने पड़े, लेकिन उन्होंने 10.5, 10.4 और 10 के स्कोर के साथ अच्छी वापसी की और भारत को अगले छह अंक लेने में मदद की। मनु भाकर ने अपने पहले सात शॉट्स में कम से कम 10 का स्कोर किया। हालांकि, ओह ये जिन ने अपनी निरंतरता से दक्षिण कोरियाई खिलाड़ियों को रेस में बनाए रखा और 8-2 की हार से उबरकर मैच को 14-10 तक ले गए। ओलंपिक चैंपियन के फाइनल शॉट में 9 और वोन्हो ली के 9.5 के स्कोर की वजह से भारतीय निशानेबाजों को ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने में मदद की।

मनु और सरबजोत की शानदार उपलब्धि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम लोगों ने उन्हें बधाई दी है। पेरस ओलंपिक में भारत का ये दूसरा मेडल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed