2024-05-05

देवप्रयाग में बादल फटने से तबाही, कई दुकानें, ITI भवन क्षतिग्रस्त, जनहानि की खबर नहीं

Devpryaag cloud burst

रैबार डेस्क: टिहरी जिले के देवप्रयाग के ऊपरी क्षेत्र में मंगलवार शाम मूसलाधार बारिश के बाद बादल फटने (cloud burst Devprayag) से तबाही का मंजर है। गदेरे (शांता नदी) में उफान आने से कई दुकानें, व आईटीआई का भवन भी ध्वस्त हो गया। 

थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल रावत ने बताया कि शाम करीब पांच बजे दशरथ आंचल पर्वत पर बादल फटा। जिससे शांता गदेरा उफान पर आ गया। मलबा आने से देवप्रयाग मुख्य बाजार में भी दस दुकानों को नुकसान हुआ है। इससे संगम बाजार का रास्ता भी बंद हो गया है। जनहानि की अभी कोई सूचना नहीं है। इस घटना में नगरपालिका बह्उद्देश्यीय भवन और ITI भवन जमींदोज हो गए। मलबे के कारण भागीरथी का जलस्तर बढ़ गया है। लोगों को अलर्ट कर दिया है। रेस्क्यू का काम चल रहा है.

कोरोना कर्फ्यू के कारण इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बंद थी। लेकिन फिर भी टीम रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है।  इससे पहले भी मई माह में चमोली, उत्तरक़ाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग में बादल फटने की घटनाओं में काफी भवनों को नुकसान पहुंच चुका है।

पहाड़ों पर भारी बारिश का कहर जारी है। बारिश, बर्फबारी से जिले में पहाड़ों में ठंडक हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed