2024-04-25

हिमाचल: हरिद्वार आ रही बस पर गिरा पहाड़, अब तक 4 शव बरामद, 50 के फंसे होने का अंदेशा

Landslide ober bus 50 trapped

रैबार डेस्क: हिमाचल प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां किन्नौर के मोरंग में हरिद्वार आ रही एक बस के ऊपर पहाड़ दरककर गिर गया। हादसे में 40 से 50 लोग फंसे (landslide over bus, 50 feared trapped in himachal) हुए बताए जा रहे हैं। एक कार और ट्रक भी भूस्खलन की चपेट में आये हैं। फिलहाल ITBP की टीम रेस्क्यू में जुटी है। अब तक 4 शव बरामद किये जा चुके हैं।

जानकारी के अनुसार किन्नौर जिले में मोरंग रूट पर हरिद्वार आ रही एक बस के ऊपर अचानक पहाड़ दरककर गिर गया। बस में करीब 40 लोग सवार बताए जा रहे थे। मौके पर गुजर रहा एक ट्रक और कार भी इस भूस्खलन की चपेट में आये हैं। ऐसे में फंसे हुए लोगों की संख्या 50 तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर से बात कर घटना की जानकारी ली है। केंद्र ने हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया है। उधर आईटीबीपी के करीब 200 जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं। पहाड़ से लगातार चट्टानें गिर रही है। इससे रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं। आईटीबीपी की टीम ने अब तक 4 शव मलबे से बरामद किए हैं। 7 घायलों को बाहर निकाला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed