2025-09-21

Video: देवप्रयाग में पहाड़ से अचानक आया मलबा, बोल्डर, कई दुकानों को नुकसान, एक व्यक्ति घायल

रैबार डेस्क:  देवप्रयाग बाजार में पहाड़ दरकने से कई दुकानों और को नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई वहां मौजूद नहीं था वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी। भूस्खलन का भयावह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल सोमवार दोपहर को देवप्रयाग के बहा बाजार स्थित नृसिंहगाचल पर्वत से अचानक हुए भूस्खलन से विशाल बोल्डर नीचे आ गिरे, जिससे नगर के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और एक व्यक्ति घायल हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त ज़्यादातर लोग अपने घरों से बाहर थे, जिससे बड़ा जानमाल का नुकसान टल गया। संगम क्षेत्र से सटे पौड़ी बाह बाजार में पहाड़ी दरकने से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया, जिसकी चपेट में आने से दो लोग घायल हो गए। वहीं पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से एक गौशाला, एक मकान और दो वाहनों को नुकसान पहुंचा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक पहाड़ से भूस्खळन शुरू होता है और धूल का गुबार उठने लगता है। बोल्डरों की चपेट में आकर विपिन चंद्र मिश्रा, भगवती प्रसाद मिश्रा और पनीलाल के मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है।

उधर पौड़ी-देवप्रयाग स्टेट हाईवे पर मलबा जमा होने से यातायात भी प्रभावित हुआ, जिसे सुचारू करने के लिए जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने का कार्य जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed