2024-05-07

उद्यान निदेशालय पर मंत्री गणेश जोशी का छापा, गैरहाजिर अधिकारी का एक दिन का वेतन काटा,बवेजा पर नरमी

ganesh joshi inspection horticulture directorate

रैबार डेस्क: निदेशक हरमिंदर बवेजा के भ्रष्टाचार को लेकर सवालों में घिरे उद्यान निदेशालय का आज मंत्री गणेश जोशी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक अफसर नदारद दिखा, जिससे मंत्री नाराज हुए और अधिकारी के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। हालांकि उद्यान निदेशक भी छुट्टी पर गए हैं, लेकिन मंत्री ने बवेजा को बताकर छुट्टी पर जाने का निर्देश देकर बख्श दिया।

दरअसल कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने न्यू कैंट रोड स्थित उद्यान निदेशालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभाग में सीनियर हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर अरुण पांडे गैरहाजिर मिले। अधिकारी के इस रवैये से नाराज मंत्री गणेश जोशी ने संबंधित अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों की भी जानकारी ली। मंत्री ने विभाग में संचालित हो रही योजनाओं की भी जानकारी ली।

लेकिन उद्यान निदेशक डॉ. हरमिंदर बवेजा पर मंत्री गणेश जोशी का नर्म रुख बरकरार है। बवेजा शुक्रवार को छुट्टी पर थे। कृषि मंत्री ने बवेजा के लिए निर्देश जारी किए हैं कि भविष्य में अगर उनके द्वारा कोई अवकाश लिया जाता है तो उसकी जानकारी विभागीय मंत्री को पहले दी जाए, जिससे विभाग में कोई दूसरे कार्य बाधित न हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed